Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDeputy CM Launches DNB Course at Gautam Buddha Nagar District Hospital to Enhance Patient Care

मरीजों को उत्तम उपचार के लिए सरकार प्रतिबद्धः ब्रजेश

Lucknow News - नोएडा के विशेष ध्यानार्थ- -डिप्टी सीएम ने गौतमबुद्ध नगर के जिला

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 15 Jan 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on

-नोएडा के विशेष ध्यानार्थ- -डिप्टी सीएम ने गौतमबुद्ध नगर के जिला संयुक्त चिकित्सालय में की डीएनबी कोर्स की शुरुआत

-कहा मरीजों के उपचार में न छोड़ें कोई कसर, हर दिन तीन हजार मरीजों से अधिक की ओपीडी

लखनऊ, विशेष संवाददाता

मरीजों के उत्तम उपचार के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। हमें मरीजों के उपचार में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए। यह सुनिश्चित करें कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को डॉक्टर देखें और दवाएं भी उपलब्ध कराएं। यह कहना है प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का। वे बुधवार को गौतमबुद्धनगर के जिला संयुक्त चिकित्सालय में डीएनबी प्रोग्राम का शुभारंभ करने पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत बदलाव आया है। पिछली सरकारों में न डॉक्टर समय पर आते थे और न ही पैरा मेडिकल स्टाफ। सरकारी अस्पतालों की हालत बहुत खराब थी। गंदगी के अंबार लगे रहते थे। अब हालात पहले जैसे नहीं है। चिकित्सक भी समय पर आते हैं और सफाई व्यवस्था का भी उचित ध्यान रखा जाता है। डिप्टी सीएम ने अस्पताल परिसर में डीएनबी कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने जानकारी दी कि पूर्व में सिर्फ यहां मेडिकल कॉलेज में ही इस पाठ्यक्रम की सुविधा थी। अब जिला चिकित्सालय में भी यह कार्यक्रम शुरु हो गया है। इस पाठ्यक्रम को पूरा करने के उपरांत विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा का लाभ मरीजों को मिल सकेगा।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रतिदिन इस अस्पताल में तीन हजार से अधिक मरीज ओपीडी में इलाज कराने आते हैं। डिजिटल भारत मिशन (आभा आईडी) में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है और यूपी में जिला चिकित्सालय, गौतमबुद्ध नगर का अव्वल नंबर है। मोतियाबंद के ऑपरेशन में भी यह अस्पताल प्रदेश में पहले नंबर पर है। एआरवी वैक्सीन, रक्त जांच, ब्लक बैंक, एक्स रे, सीटी स्कैन और डायलिसिस की मरीजों के लिए 24 घंटे और सातों दिन की सुविधा है। नवजात शिशुओं के उपचार हेतु 12 बेड का एसएनसीयू की शुरुआत की गई है।

बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन एवं सेल थेरेपी सेंटर का भी किया उद्घाटन

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नोएडा में बाल चिकित्सालय एवं स्नातकोत्तर शिक्षण संस्थान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि संस्थान में बाल मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। उन्होंने चिकित्सकों एवं उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर संस्थान के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। डिप्टी सीएम ने पीजीआईसीएच एवं डॉक्टर्स फॉर यू द्वारा विकसित मज्जा प्रत्यारोपण एवं कोशिका चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर सांसद डा. महेश शर्मा, केजीएमयू लखनऊ की कुलपति प्रोफेसर डा. सोनिया नित्यानंद, निदेशक पीजीआईसीएच प्रोफेसर डा. एके सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें