Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDeputy CM Keshav Prasad Maurya Attacks Rahul Gandhi Over Political Drama in Sambhal

दंगा मुक्त प्रदेश सपा और कांग्रेस को हज़म नहीं हो रहाः केशव प्रसाद मौर्य

Lucknow News - - लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 4 Dec 2024 06:14 PM
share Share
Follow Us on

- लखनऊ, विशेष संवाददाता

प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को राहुल गांधी द्वारा संभल जाने के प्रयास पर करारा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि दंगा मुक्त प्रदेश सपा और कांग्रेस को हजम नहीं हो रहा।

केशव प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकारें एक हैं तो सेफ हैं” के संकल्प के साथ सुशासन की मिसाल बन रही हैं। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने दंगा मुक्त प्रदेश का सपना साकार किया है, जो सपा और कांग्रेस को हज़म नहीं हो रहा। संभल में न्यायालय के आदेश से शांतिपूर्ण कमीशन सर्वे हुआ, लेकिन सपा नेताओं की वर्चस्व की लड़ाई में लोगों की जानें ली। जब सपा का संभल जाने का ड्रामा ख़त्म हुआ, तो कांग्रेस ने अपनी नौटंकी शुरू कर दी। जनता देख रही है कि इन पार्टियों को देश, प्रदेश और जनता के विकास की नहीं, केवल मुसलमानों के वोट की चिंता है। जनता इनका हिसाब ब्याज सहित करेगी। कांग्रेस मुक्त भारत और सपा मुक्त यूपी अब तय है!

दंगाइयों पर कार्रवाई से बेचैनी क्यों

उन्होंने अखिलेश यादव से सवाल करते हुए कहा कि दंगाइयों पर कार्रवाई से इतनी बेचैनी क्यों, अखिलेश जी? संभल मामले में आपकी प्रतिक्रिया देखकर लगता है, आपका फर्जी ‘पीडीए अब ‘दंगाइयों की रक्षा एजेंसी बन चुका है। जब कानून दोषियों पर कार्रवाई करता है, तो सपाई असहज क्यों हो जाते हैं? साफ़ है, सपा = अपराधियों का समर्थन, जनता देख रही है, आपका ‘विकास केवल दंगाइयों और माफियाओं को बढ़ावा देने तक सीमित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें