Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDeputy CM Issues Directives for Cleanliness in Government Hospitals and Medical Colleges

चूना न बिछाएं, अस्पताल को स्वच्छ रखेंः ब्रजेश

Lucknow News - उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में आगमन पर चूने की मार्किंग और कार्पेट बिछाने पर रोक लगाई। उन्होंने अस्पतालों की साफ-सफाई और मरीजों की देखभाल पर ध्यान केंद्रित करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 19 Nov 2024 06:46 PM
share Share
Follow Us on

डिप्टी सीएम ने प्रमुख सचिव को दिए निर्देश, औपचारिक पत्र हुआ जारी प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों के लिए निर्देश

लखनऊ। विशेष संवाददाता

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्पष्ट किया है कि किसी भी अस्पताल या मेडिकल कॉलेज में उनके आगमन पर चूने की मार्किंग न की जाए। कार्पेट भी न बिछाएं। इसकी जगह पूरा ध्यान अस्पतालों को साफ रखने और मरीजों की बेहतर देखभाल पर केंद्रित करें। उन्होंने मंगलवार को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा को औपचारिक पत्र लिख कर यह निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों के रख-रखाव और साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाए। मरीजों को गुणवत्तापरक इलाज उपलब्ध कराना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। डिप्टी सीएम के निर्देश के बाद शासन की विशेष सचिव कृतिका शर्मा ने सभी चिकित्सा विश्वविद्यालयों के कुलपित, कुलसचिव, चिकित्सा संस्थानों के निदेशक, सभी राजकीय और स्वशासी मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इसमें उपमुख्यमंत्री के आगमन पर चूने की मार्किंग, कार्पेट बिछाने, माल्यार्पण, पुष्प गुच्छ आदि भेंट किए जाने की परिपाटी खत्म किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें