Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊDeputy CM Brajesh Pathak Orders Preparations for Contagious Diseases in Govt Hospitals Before August 25

संचारी रोगों से निपटने को करें पुख्ता इंतजाम: ब्रजेश पाठक

-नोडल अधिकारियों को निर्देश 25 अगस्त से पहले तैयारियों को जांच परख लें लखनऊ।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 18 Aug 2024 02:30 PM
share Share

-नोडल अधिकारियों को निर्देश 25 अगस्त से पहले तैयारियों को जांच परख लें लखनऊ। विशेष संवाददाता

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को सभी सरकारी चिकित्सालयों में संचारी रोगों के उपचार के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि रोगियों को बेहतर उपचार मिल सके इसके लिए संसाधनों पर नजर रखी जाए। नोडल अधिकारी 25 अगस्त तक आवंटित जिलों का निरीक्षण कर तैयारियों का आंकलन कर लें। कमियां मिलने पर जिलाधिकारी, सीएमओ और सीएमएस को अवगत कराएं।

ब्रजेश पाठक ने कहा है कि प्रदेश में संचारी रोगों के प्रबंधन के लिए जरूरी व्यवस्थाओं तथा अन्य प्रमुख गतिविधियों की लगातार मॉनीटरिंग किया जाना जरूरी है। जिलेवार नामित अधिकारी संसाधनों की समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट अपलोड करेंगे। नोडल अधिकारी संचारी रोगों की जांच, उपचार तथा रोकथाम की समीक्षा करेंगे। सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए। जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज बन गए हैं, वहां कम से कम दो सामुदायिक व एक प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र का जायजा अवश्य ली जाए।

जांच के साथ ही प्लेटलेट्स का रखें इंतजाम

उन्होंने कहा है कि डेंगू मरीजों को रक्त, प्लेटलेट्स व दूसरे कम्पोनेंट आसानी से मिल सके इसकी पुख्ता व्यवस्था की जाए। ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता सुनिश्चित करें। लैब में जांच की सुविधाएं भी देखी जाएं। लैब में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया समेत दूसरी जांच के इंतजाम में कोई कमी न रहे। बीमारी की पहचान कर उपचार उपलब्ध कराया जाए। ब्रजेश ने बताया है कि नेशनल वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच, संस्थागत प्रसव से पूर्व वायरल हेपेटाइटिस जांच, हेपेटाइटिस-बी पॉजिटिव महिलाओं के नवजात शिशुओं का एचबीआईजी इनोकुलेशन, जनपदों में वायरल लोड टेस्टिंग शुरू किए जाने की स्थिति भी देखी जाएगी। क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, एनसीडी और मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का विधिवत संचालन करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें