Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊDeputy CM Brajesh Pathak Orders Major Action Against 26 Doctors for Negligence and Indiscipline

गैरहाजिर चल रहे 26 चिकित्सक होंगे बर्खास्त

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग में बड़ी कार्रवाई की गई है। ड्यूटी से गैरहाजिर और आदेशों की अवहेलना करने वाले 26 चिकित्सकों को एक माह का नोटिस देकर बर्खास्त करने के निर्देश दिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 2 Sep 2024 05:37 PM
share Share

-उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रमुख सचिव को दिए निर्देश -कहा अनुशासनहीनता, कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं

लखनऊ। विशेष संवाददाता

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग में बड़ी कार्रवाई की गई है। ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की लगातार अवहेलना के चलते प्रदेश में 26 चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। उन्हें एक माह का नोटिस देते हुए सरकारी सेवा से तत्काल बर्खास्त करने के निर्देश उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिए हैं। डिप्टी सीएम का कहना है कि चिकित्सीय कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

जिन चिकित्सकों को बर्खास्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं, उनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कोंच, जालौन के चिकित्साधिकारी डा. प्रशांत पाठक, सीएमओ बरेली के अधीन चिकित्साधिकारीगण डा. इमरान खान एवं डा. सुरभि गुप्ता, पीएचसी चिल्लौन्सा मैनपुरी के चिकित्साधिकारी डा. अनुज कुमार, पीएचसी समान किशनी, मैनपुरी के चिकित्साधिकारी डा. राजकुमार, सीएचसी कालपी, जालौन के चिकित्साधिकारी डा. यासमून अख्तर सिद्दिकी, सीएमओ सिद्धार्थनगर के अधीन चिकित्साधिकारीगण डा. प्रवीन आनंद, डा. नेहा सिन्हा, डा. ज्योत्सा ओझा, सीएमओ ललितपुर के अधीन चिकित्साधिकारीगण डा. शुभांशु शिवहरे, डा. विवेक कुमार गौतम, डा. मोहम्मद हासिम, सीएमओ बलिया के अधीन चिकित्साधिकारीगण डा. प्रमोद कुमार, डा. पूजा सिंह, सीएमओ बस्ती के अधीन चिकित्साधिकारी डा. आमोद कुमार सरोज, पीएचसी कुसमुरा, मैनपुरी के चिकित्साधिकारी डा. मोहम्मद सलीम, सीएचसी जगतपुर, रायबरेली के चिकित्साधिकारी डा. धीरेंद्र कुमार, पीएचसी मटका, रायबरेली के चिकित्साधिकारी डा. प्रियंका सोनी, सीएमओ रायबरेली के अधीन चिकित्साधिकारी डा. शुभेंद्र कुमार मौर्या, सीएमओ मथुरा के अधीन चिकित्साधिकारीगण डा. त्रिशाला भदकारिया (पैथॉलोजिस्ट), डा. अभय गर्ग, सीएचसी सिरसागंज, फिरोजाबाद के चिकित्साधिकारी डा. अमित कुमार सिंह, पीएचसी आनंदपुर जारखी, फिरोजाबाद के चिकित्साधिकारी डा. अनुज कुमार गौतम, पीएचसी खैरगढ़, फिरोजाबाद के चिकित्साधिकारी डा. संजीव कुमार, पीएचसी बछगांव कोटला, फिरोजाबाद के चिकित्साधिकारी डा. हिमांशी सागर एवं सीएमओ फिरोजाबाद के अधीन डा. सृष्टि सिंह शामिल हैं।

आरोप पत्र जारी करने के निर्देश

छह चिकित्साधिकारियों जिनमें चिकित्साधिकारी, सीएचसी हरोड़ा, सहारनपुर में तैनात डा. प्रवेश कुमार भाटिया, प्रभारी चिकित्साधिकारी पीएचसी देवीदासपुर, बहराइच के डा. प्रशांत श्रीवास्तव, सीएमओ बरेली के अधीन तैनात तीन चिकित्साधिकारी डा. अमित कुमार, डा. दिव्या गौड़ एवं डा. शशांक वर्मा, साथ ही शाहजहांपुर सीएमओ के अधीन तैनात चिकित्साधिकारी डा. रिजवान अहमद खान को उनके द्वारा शासकीय दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने पर आरोप पत्र तत्काल निर्गित किए जाने के निर्देश भी डिप्टी ने दिए हैं। वहीं सीएचसी पयागपुर, बहराइच में तैनात दंत शल्यक डा. पूनम पाल को भी बिना सूचना अनुपस्थित रहने, अनुशासनहीनता एवं आदेशों की अवहेलना करने के मामले में बर्खास्त करने के निर्देश उपमुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिए हैं।

संयुक्त निदेशक से मांगा स्पष्टीकरण

लखनऊ। अप्रैल 2024 में सीएमओ महाराजगंज के पद पर पदस्थ होते हुए महाराजगंज के नौतनवा में स्थापित अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर में किसी चिकित्साधिकारी की तैनाती न कर, सेंटर को क्रियाशील एवं सरकारी योजनाओं का संचालन न करने संबंधी प्रकरण को लेकर स्वास्थ्य महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात डा. नीना वर्मा का स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश भी उपमुख्यमंत्री ने दिए गए हैं।

दो-दो वेतन वृद्धियां रोकीं

तीन चिकित्साधिकारियों की दो-दो वेतन वृद्धियां दो वर्ष के लिए रोक दी गई हैं। इनमें सीएमओ फिरोजाबाद के अधीन तैनात चिकित्साधिकारी डा. मनीषा अग्रवाल, सीएमओ बागपत के अधीन तैनात चिकित्साधिकारी डा. समीर गुप्ता तथा सीएमओ कानपुर देहत के अधीन तैनात चिकित्साधिकारी डॉा. शिल्पी सोनकर शामिल हैं। डा. शिल्पी सोनकर की दो वेतन वृद्धियां दो वर्षों तक रोकने के दंड के साथ परिनिंदा प्रविष्टि भी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें