फिजियोथेरेपी को दिलाएंगे पैथी का दर्जा, पीएचसी स्तर पर करवाएंगे तैनाती
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने फिजियोथेरेपी को अलग पैथी का दर्जा दिलाने का प्रस्ताव देने की बात कही। पीएचसी और सीएचसी स्तर पर फिजियोथेरेपिस्ट की तैनाती की जाएगी, जिससे आम लोगों को लाभ मिलेगा और...
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि फिजियोथेरेपी को अलग पैथी का दर्जा दिलाया जाएगा। फिजियोपैथी को दर्जा दिलाने के लिए वह सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे। यही नहीं जल्द ही पीएचसी और सीएचसी स्तर पर फिजियोथेरेपिस्ट की तैनाती भी कराई जाएगी, जिसका लाभ आमजन को आसानी से मिल सके। इससे फिजियोथेरेपिस्ट को भी रोजगार का बेहतर मौका मिल सकेगा। एसोसिएसन ऑफ फिजीशियन ऑफ इंडिया (एपीआई) की ओर से चौक के अटल बिहारी वाजपेयी सांइटिफिक कंवेंशन सेंटर में रविवार को यूपीकॉन-2024 का मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। सम्मेलन में लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, सीतापुर, सुलतानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, फतेहपुर समेत दूसरे जिलों से फिजियोथेरेपी के विशेषज्ञों ने अपने विचार व्यक्त किए। सम्मेलन में फिजियोथेरेपिस्ट की ज्वलंत और दूसरी स्वास्थ्य समस्याओं पर व्याख्यान दिए। सम्मेलन में चार विषयों (एम्ब्रयुलेतरी बीपी का मापन, ऑक्सीजन थेरेपी, निरंतर ग्लूकोज मापन (सीजीएम) व स्वचालित वाह्य डीफ्रिब्री लेटर विधि) पर कार्यशाला का भी आयोजन हुआ। फिजियोथेरेपी की नवीन तकनीक पर विशेषज्ञों ने चर्चा की।
इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपी के अध्यक्ष डॉ. एसके झा ने डिप्टी सीएम से फिजियोथेरेपी को फिजियोपैथी का दर्जा दिलाने की मांग की। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इसके लिए प्रस्ताव भेजने को कहा है। पीजीआई के कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. आदित्य कपूर ने अनियमित व कमतर हृदयगति के निदान व इलाज के बारे में बताया। लॉरी कॉर्डियोलॉजी के डॉ. अक्षय प्रधान, डॉ. समीर गुप्ता, डॉ. संजय टंडन, डॉ. निशांत कनौजिया, डॉ. केपी चंद्रा, डॉ. निखिल गुप्ता, डॉ. मानसी गुप्ता, डॉ. अरुण पांडेय, पीजीआई के डॉ. राजेंद्र व डॉ. ब्रजेश, डॉ. मंगेश तिवास्कर, डॉ. नकुल सिन्हा, डॉ. अमित गुप्ता आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।