Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDengue Surge Woman Dies Amid Controversy Over Diagnosis in Faizullaganj

लखनऊ में डेंगू से महिला की मौत, 24 घंटे में रिकॉर्ड 25 मरीज मिले

Lucknow News - फैजुल्लागंज की एक महिला की मौत डेंगू के लक्षणों के चलते अस्पताल में हुई। हालांकि, सीएमओ ने दावा किया कि उसकी मौत डेंगू से नहीं, बल्कि मल्टी ऑर्गन फेल्योर से हुई है। पिछले 24 घंटे में 25 नए डेंगू और 6...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 24 Sep 2024 09:28 PM
share Share
Follow Us on

डेंगू का डंक तेज हो गया है। लक्षण के आधार पर डेंगू का निजी अस्पताल में इलाज करा रही फैजुल्लागंज की एक महिला की सांसें थम गईं। हालांकि, सीएमओ का दावा है कि महिला को डेंगू नहीं था। आघात और मल्टी ऑर्गन फेल होने से मौत हुई है। वहीं, इस साल 24 घंटे में सबसे अधिक डेंगू के 25 मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की चिंता बढ़ गई है। दो दिन पहले भी 24 घंटे में 24 मरीज मिल चुके हैं। मलेरिया के भी छह मरीज मिले हैं। फैजुल्लागंज के प्रीती नगर निवासी सामंती देवी (58) का अयोध्या रोड स्थित चंदन अस्पताल में इलाज चल रहा था। परिवारीजनों के मुताबिक श्यामवंती को तेज बुखार, सिर दर्द, उल्टी, जी मिचलाने जैसी शिकायतें होने पर भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने डेंगू के लक्षण बताते हुए ही इलाज शुरू करवाया था, जहां उनकी मौत हो गई। डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। परिवारीजनों ने फैजुल्लागंज की सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी को डेंगू से मौत होने की जानकारी दी। ममता ने ट्वीट किया तो नगर निगम ने इलाके में सफाई शुरू करवाई। सीएमओ की टीम भी पड़ताल में जुट गई। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने दावा किया है कि अस्पताल से प्राप्त की गई जानकारी के मुताबिक महिला की मौत डेंगू से नहीं हुई है। उनके मुताबिक महिला की मौत रिफ्रैक्टरी शॉक मल्टी ऑर्गन फेल्योर की वजह से हुई है।

सीएमओ ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 25 नए डेंगू और छह मलेरिया के मरीज मिले हैं। अगस्त में रोज डेंगू के दो से तीन मामले मिल रहे थे। सितंबर में भी पहले रोज पांच से 10 मामले मिल रहे थे, पर दो दिन से इनकी संख्या बढ़ रही है। इस माह अब तक 206 मामले मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की चिंता बढ़ गई है।

यहां मिले ज्यादा मामले

शहर के इंदिरा नगर, अलीगंज, आलमबाग चंदर नगर, टूड़ियागंज, सिल्वर जुबली चौक, नवल किशोर रोड हजरतगंज, ऐशबाग इलाके में अधिक संख्या में नए मरीज मिले हैं। सीएमओ का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया की टीमें लगातार एटीलार्वा छिड़काव कर रही हैं। नगर निगम फॉगिंग करवा रहा है। हालांकि, हकीकत इसके उलट है।

डेंगू, मलेरिया हो तो दें जानकारी

सीएमओ ने बताया कि मौसमी बीमारियों से जुड़ी जानकारी और सहयोग व सहायता के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय लखनऊ के कंट्रोल रूम नंबर 0522-2622080 संपर्क कर सकते हैं।

बचाव

- मच्छरों से हर संभव बचाव करें

- ढीले-ढाले, लंबी आस्तीन वाले कपड़े पहनें।

- मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।

- मच्छरों को आकर्षित करने वाली गंधों से बचें।

- मच्छरों के पनपने के स्थानों को हटाएं।

- घर और आसपास पानी जमा न होने दें।

- पानी की टंकी को ढककर रखें।

लक्षण

- अचानक तेज बुखार आना।

- सिरदर्द, मतली और उल्टी की शिकायत।

- शरीर के ज्यादातर हिस्से पर चपटे, लाल दाने।

- पेट में दर्द, सांस लेने में दिक्कत।

- नाक, मसूड़ों, उल्टी, या मल में खून आना।

- सुस्ती, थकान, बेचैनी या चिड़चिड़ापन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें