Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊDengue Surge 57 New Cases Reported in Last 24 Hours Total Reaches 1248

आलमबाग और अलीगंज में मिले सबसे अधिक डेंगू मरीज

बीते 24 घंटे में डेंगू के 57 और मलेरिया के तीन मरीज मिले हैं। जनवरी से अब तक डेंगू के 1248 और मलेरिया के 453 मरीज मिल चुके हैं। आलमबाग और अलीगंज में सबसे अधिक मरीज पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 12...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 16 Oct 2024 07:15 PM
share Share

- बीते 24 घंटे में डेंगू के 57 और मलेरिया के तीन मरीज मिले, 12 को नोटिस - जनवरी से अब तक डेंगू के 1248 व मलेरिया के 453 मरीज मिले

लखनऊ, संवाददाता।

डेंगू का डंक कमजोर नहीं पड़ रहा है। रोजाना अधिक संख्या में मरीज मिल रहे हैं। सीएमओ की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में सबसे अधिक मरीज आलमबाग और अलीगंज में मिले हैं। बुधवार को आए आंकड़ों में डेंगू के 57 और मलेरिया के तीन नए मरीज मिले हैं। वहीं 12 लोगों को मच्छरजनित स्थितियां मिलने पर नोटिस दिया गया है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक जनवरी से अब तक डेंगू के कुल 1248 और मलेरिया के 453 मरीज मिल चुके हैं। सीएमओ कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के सबसे अधिक आठ-आठ मरीज आलमबाग और अलीगंज इलाके में मिले हैं। इंदिरा नगर और चौक में सात-सात, बाजार खाला में पांच, ऐशबाग में चार, हजरतगंज, कैसरबाग, चिनहट व बीकेटी में तीन-तीन, सरोजनी नगर व गोसाईंगंज में दो-दो और काकोरी व माल में एक-एक मरीज डेंगू के मिले हैं। इसके अलावा मलेरिया के तीन मरीज में इंदिरा नगर, आलमबाग व माल में पाए गए हैं।

12 लोगों को नोटिस

सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया की टीमों ने दो दिन में 1231 घरों व आसपास मच्छरजनित स्थितियों के सर्वे में कुल 12 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया। टीमों ने डेंगू, मलेरिया प्रभावित इलाकों में एंटीलार्वा का छिड़काव, फॉगिंग कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें