Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊDengue Outbreak Continues Elderly Woman Dies in Balrampur Hospital Amid Rising Cases

बलरामपुर अस्पताल में डेंगू से वृद्धा की मौत, 64 नए मरीज मिले

बलरामपुर अस्पताल में गोमती नगर की एक 84 वर्षीय वृद्धा डेंगू से पीड़ित थीं और उनका निधन हो गया। पिछले 24 घंटे में डेंगू के 64 और चिकनगुनिया के 3 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 5 लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 20 Oct 2024 10:52 PM
share Share

डेंगू का डंक कमजोर नहीं पड़ रहा है। बलरामपुर अस्पताल में गोमती नगर की एक वृद्धा की मौत हो गई है। उनका कई दिनों से अस्पताल में इलाज चल रहा था। उधर, सीएमओ कार्यालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में डेंगू के 64 और चिकनगुनिया के तीन नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा पांच लोगों को मच्छरजनित स्थितियां मिलने पर नोटिस दिया गया है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक जनवरी से अब तक डेंगू के कुल 1492, मलेरिया के 458 और चिकनगुनिया के 76 मरीज मिल चुके हैं। गोमती नगर वास्तु खंड निवासी अशोक कुमार राजकीय नर्सेज संघ के प्रदेश महामंत्री हैं। अशोक ने बताया कि उनकी मां कमलेश (84) का इलाज बलरामपुर अस्पताल में चल रहा था। वह डेंगू से पीड़ित थीं। उन्हें आंतरिक रक्तस्राव और मुंह से खून की उल्टी हुई। करीब एक सप्ताह से भर्ती कमलेश की शनिवार रात को मौत हो गई।

चौक में नौ, इंदिरा नगर में आठ मरीज मिले

सीएमओ कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के सबसे अधिक नौ मरीज चौक में मिले हैं। इंदिरा नगर और आलमबाग में आठ-आठ, अलीगंज व हजरतगंज में सात-सात, कैसबागर व सरोजनी नगर में पांच-पांच, ऐशबाग व बाजारखाला में चार-चार, गोसाईंगंज में तीन, मोहनलालगंज में दो, काकोरी व मलिहाबाद में एक-एक मरीज मिले हैं। इसके अलावा चिकनगुनिया के तीन मरीज अलीगंज, बाजारखाला व इंदिरा नगर में मिले हैं।

पांच लोगों को नोटिस

सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया की टीमों ने दो दिन में 1098 घरों व आसपास मच्छरजनित स्थितियों के सर्वे में कुल पांच भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया। टीमों ने डेंगू, मलेरिया प्रभावित इलाकों में एंटीलार्वा का छिड़काव, फॉगिंग कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें