Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDemand for Map Approval in Daliganj Like Chowk Traders Meet MLC

व्यपारियों ने डालीगंज की समस्याएं एमएलसी को बताईं

Lucknow News - डालीगंज के व्यापारियों ने चौक की तरह मानचित्र स्वीकृति की मांग की है। व्यापार मंडल ने एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया गया कि डालीगंज में मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया कठिन है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 22 Feb 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
व्यपारियों ने डालीगंज की समस्याएं एमएलसी को बताईं

चौक की तरह डालीगंज में भी मानचित्र स्वीकृत करने की मांग रखी लखनऊ प्रमुख संवाददाता

पुराने शहर के एक मोहल्ले के लिए मानचित्र स्वीकृत करने के नियम अलग। वहीं दूसरे मोहल्ले के लिए अलग हैं। डालीगंज के व्यापारी लम्बे समय से मांग कर रहे हैं कि मानचित्र स्वीकृति का आधार चौक की तरह किया जाए। इस संबंध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ इकाई की ओर से एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू को ज्ञापन सौंपा गया।

इसमें डालीगंज क्षेत्र में मानचित्र न स्वीकृत होने व शहर के नवनिर्मित भवनों को सील किए जाने की समसयाएं प्रमुख हैं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ इकाई के नगर अध्यक्ष अमरनाथ अग्रवाल, महामंत्री योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल एमएलसी से मिला। उनके दिलकुशा स्थित आवास पर भेंट के दौरान समस्या बताई। कारोबारियों ने कहा कि एलडीए ने लखनऊ महायोजना 2031 में निर्मित क्षेत्र, अर्द्ध विकसित क्षेत्र एवं विकसित क्षेत्र का वर्णन किया है। इसमें चौक व यहियागंज आदि पुराने मोहल्ले लिए गए हैं। इन मोहल्लो में 4.0 मीटर सड़क पर मानचित्र किए जाते हैं जबकि डालीगंज में 9 मीटर सड़क पर मानचित्र स्वीकृत करने का प्रावधान किया है। डालीगंज भी बहुत पुराना क्षेत्र है। इस परिस्थिति में डालीगंज के छोटे-बड़े व्यापारी अपने पुराने जर्जर मकान का निर्माण नहीं कर पा रहे हैं। यदि निर्माण कराने का प्रयास करते हैं तो एलडीए की अधिकारी उन्हें परेशान करते हैं। इसलिए यहियागंज व चौक की तरह डालीगंज एरिया में भी 4 मीटर की सड़क पर मानचित्र स्वीकृत किए जाने का प्रावधान किया जाए। व्यापारियों ने कहा कि नवनिर्मित भवन कई मंजिल बनकर तैयार हो जाते है तब उन्हें लाल फीता लगाकर सील कर दिया जाता है। एमएलसी ने इस संबंध में एलडीए के अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष मंगलेश मिश्रा, राकेश त्रिपाठी, मंत्री प्रदीप सोनकर आदि भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें