प्रभात पांडेय की मृत्यु के मामले में साक्ष्यों से छेड़छाड का आरोप बेहद शर्मनाक : अजय राय
Lucknow News - कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि प्रभात पांडेय की मृत्यु के मामले में सबूतों से छेड़छाड़ की जा रही है। उन्होंने पुलिस की बर्बरता के कारण उनकी मृत्यु की बात कही और...
निष्पक्ष जांच कराई जाए लखनऊ। विशेष संवाददाता। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि पुलिस द्वारा कांग्रेस पार्टी पर प्रभात पांडेय की मृत्यु के मामलों में साक्ष्यों से छेड़छाड का आरोप लगाना नियाहत ही दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है।
अजय राय ने इस मुद्दे पर शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि पुलिसिया बर्बरता के कारण प्रभात पाण्डेय की मृत्यु हुई है और पुलिस अपना गिरेबान बचाने के लिए और योगी सरकार इसे राजनैतिक रंग देने की मंशा से काम कर रही है। हम इसकी घोर भर्त्सना करते हैं और एक निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं।
अजय राय ने कहा कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने स्वयं सबसे पहले उनकी मौत की जांच की मांग उठाई। प्रदेश सरकार से मुआवजे के रूप में 1 करोड़ रूपये व परिवार में एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी की मांग की इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी की ओर 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। श्री राय ने कहा कि हम घटना के पहले दिन से ही जांच में सहयोग कर रहे हैं और पुलिस द्वारा कही गई बातों को सही मान रहे हैं। घटना की मध्यरात्रि में पुलिस द्वारा घटना स्थल देखने की इच्छा जताई गई जिसे हमने तुरंत स्वीकार लिया, पुलिस ने रात में ही घटना स्थल का निरीक्षण किया और उसे सील करने की बात कही, हमने उनकी उस बात को भी स्वीकार किया।
राहुल गांधी ने फोन कर पीडि़त परिवार से बातचीत की
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को स्वर्गीय प्रभात पांडेय के पिता दीपक पाण्डेय से फोन पर बात कर अपनी संवेदना प्रकट की। श्री गांधी ने कहा कि इस असीम दुख की घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है। उन्होंने पार्टी की तरफ से हर तरह कि सहायता का भी वादा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।