Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDemand for Blankets by Disabled Society Leads to Protest in Mohanlalganj

धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे दिव्यांग तब मिला कम्बल

Lucknow News - दिव्यांग विकास सोसायटी ने तहसील प्रशासन से दिव्यांगों को कम्बल देने की मांग की। कम्बल न मिलने पर सोसायटी ने प्रदर्शन की चेतावनी दी। इसके बाद गुरुवार को दर्जनों दिव्यांग और विधवा महिलाएं तहसील पहुंचीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 10 Jan 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on

दिव्यांग विकास सोसायटी बीते कई दिनों से तहसील प्रशासन से क्षेत्र के दिव्यांगों को कम्बल देने की मांग कर था। सोसायटी के सदस्यों ने कम्बल न मिलने पर एसडीएम मोहनलालगंज पर अभद्रता का आरोप लगाकर तहसील में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। नाराज दर्जनों दिव्यांग व विधवा महिलाएं गुरुवार को प्रदर्शन करने तहसील पहुंच गए। इसके बाद दिव्यागों को मनाकर ब्लॉक परिसर ले जाया गया जहां 70 से ज्यादा दिव्यांगों को कम्बल वितरित कर शांत कराया गया। सोसायटी की ब्लॉक अध्यक्ष तारवती व मण्डल अध्यक्ष मनोज ने बताया कि वे लोग कुछ दिन पहले एसडीएम मोहनलालगंज के पास गए थे, तब उन्होंने अभद्रता कर बैरंग भेज दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें