धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे दिव्यांग तब मिला कम्बल
Lucknow News - दिव्यांग विकास सोसायटी ने तहसील प्रशासन से दिव्यांगों को कम्बल देने की मांग की। कम्बल न मिलने पर सोसायटी ने प्रदर्शन की चेतावनी दी। इसके बाद गुरुवार को दर्जनों दिव्यांग और विधवा महिलाएं तहसील पहुंचीं...
दिव्यांग विकास सोसायटी बीते कई दिनों से तहसील प्रशासन से क्षेत्र के दिव्यांगों को कम्बल देने की मांग कर था। सोसायटी के सदस्यों ने कम्बल न मिलने पर एसडीएम मोहनलालगंज पर अभद्रता का आरोप लगाकर तहसील में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। नाराज दर्जनों दिव्यांग व विधवा महिलाएं गुरुवार को प्रदर्शन करने तहसील पहुंच गए। इसके बाद दिव्यागों को मनाकर ब्लॉक परिसर ले जाया गया जहां 70 से ज्यादा दिव्यांगों को कम्बल वितरित कर शांत कराया गया। सोसायटी की ब्लॉक अध्यक्ष तारवती व मण्डल अध्यक्ष मनोज ने बताया कि वे लोग कुछ दिन पहले एसडीएम मोहनलालगंज के पास गए थे, तब उन्होंने अभद्रता कर बैरंग भेज दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।