विधायक से मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो
-राष्ट्रीय कुर्मी समाज ने आईजी से भेंट कर दिया ज्ञापन लखनऊ। राष्ट्रीय कुर्मी समाज ने
लखनऊ। राष्ट्रीय कुर्मी समाज ने मंगलवार को आईजी प्रशांत कुमार से मुलाकात कर लखीमपुर खीरी के विधायक व समर्थकों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठायी। राष्ट्रीय कुर्मी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव बहादुर पटेल, प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष सिंह व राष्ट्रीय महासचिव पवन पटेल ने आईजी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि विधायक के साथ मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिये जिले की पुलिस को निर्देशित किया जाए। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाये। इस घटना से कुर्मी समाज में रोष व्याप्त है। प्रदेश में कुर्मी एवं पिछड़े वर्ग के लोग सुरक्षित नहीं हैं। जब विधायक के साथ खुलेआम मारपीट हो गई तो अन्य के साथ क्या होगा? मारपीट करने वाले आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। इस मौके पर अखिलेश वर्मा, रंजीत पटेल, रंजीव पटेल, कुमार गौरव सिंह और संदीप वर्मा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।