Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊDelhi Wins 53rd KV National Cricket Championship Final Against Chennai by 5 Wickets

केवीएस राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दिल्ली बना चैंपियन

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में आयोजित 53वीं क्रिकेट राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल में दिल्ली ने चेन्नई को पांच विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती। चेन्नई ने 94 रन बनाए, जबकि दिल्ली ने 17.2...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 6 Oct 2024 08:26 PM
share Share

-केन्द्रीय विद्यालय 53वीं क्रिकेट राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल में चेन्नई को पांच विकेट हराया लखनऊ, कार्यालय संवाददाता।

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में आयोजित 53वीं क्रिकेट राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल मैच दिल्ली ने चेन्नई को पांच विकेट से पराजित कर ट्राफी जीत ली। सेग क्रिकेट स्टेडियम में खेले फाइनल मैच में चेन्नई ने पहले खेलते 18.1 ओवर में 10 विकेट पर 94 रन बनाएं। जिसके जवाब में दिल्ली ने 17.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

लखनऊ रीजन की टीम ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। लखनऊ ने रविवार को मैच में जयपुर को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि अर्जुन पुरस्कार विजेता पूर्व वॉलीबॉल कप्तान रणवीर सिंह ने विजेता टीम को ट्रॉफी दी। केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग की उपयुक्त सोना सेठ ने भी विजय प्रतिभागियों को सम्मानित किया। केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर के प्राचार्य संजीव कुमार अग्रवाल ने 53वीं केविएस राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। समारोह में विद्यालय की प्रथम पाली की उपप्राचार्या संगीता सक्सेना, उप्राचार्य द्वितीय पाली प्रदीप कुमार मिश्रा, सहायक अनुभव अधिकारी राकेश श्रीवास्तव प्रधानाध्यापक प्रथम पाली अरुणेश वैश्य व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें