Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDelhi Capitals Defeats Lucknow Super Giants by 8 Wickets KL Rahul Achieves 5000 IPL Runs

राहुल-पोरेल की तूफानी बल्लेबाजी में उड़ा सुपर जायंट्स

Lucknow News - दिल्ली कैपिटल्स ने अभिषेक पोरेल और केएल राहुल की बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स को 13 गेंदों शेष रहते 8 विकेट से हराया। लखनऊ ने 159 रन बनाए, लेकिन दिल्ली ने 161 रन बनाकर जीत हासिल की। केएल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 April 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
राहुल-पोरेल की तूफानी बल्लेबाजी में उड़ा सुपर जायंट्स

अभिषेक पोरेल और केएल राहुल की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 13 गेंदे बाकी रहते आठ विकेट से हरा दिया। लखनऊ के पूर्व कप्तान राहुल ने दिल्ली को जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पिछले दो सत्रों में एलएसजी के कप्तान रहे केएल राहुल को इकाना के हर विकेट की जानकारी थी, जिसका उन्होंने जमकर फायदा उठाया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने 36 गेंदों में 5 चौके, एक छक्का जड़ा और 51 रनों की तूफानी पारी खेली। केएल राहुल के नाबाद 57 रन बनाए। राहुल ने 42 गेदों में 3 चौके और 3 छक्के जड़े। कप्तान अक्षर पटेल ने 20 गेंदों में नाबाद 34 रन ठोंके। उन्होंने एक चौका और 4 छक्के लगाए और दिल्ली को जीत दिला कर राहुल के साथ पवेलियन लौटे। लखनऊ के 159 रनों के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने मात्र 2 विकेट खोकर 161 रन बनाए और जीत दर्ज की। लखनऊ की ओर से मयंक यादव का न खेलना भारी पड़ गया।

टॉस जीत कर दिल्ली ने लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स तेज शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई। मार्श और मार्करम के बाद बदोनी ही अपने घरेलू मैदान में रन बनाने में सफल रहे। मार्करम ने तूफानी पारी के दौरान 30 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के जड़कर अर्धशतक बनाया। मार्करम ने पॉवर प्ले में मार्श के साथ मिल कर 51 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों के बीच 87 रनों की साझेदारी हुई। मार्करम 33 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने चमीरा की गेंद पर एक आसान कैच स्टब्स को थमा दिया। मार्करम के बाद मिचेल मार्श ने मोर्चा संभाला और रनों की गति को प्रभावित नहीं होने दिया। मार्श ने 36 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की सहायता से 45 रनों की पारी खेली।

टीम के आतिशी बल्लेबाज निकोलस पूरन विकेट पर ज्यादा समय नहीं बिता सके और नौ रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए। रनों की गति तेज करने के लिए लखनऊ ने अब्दुल समद को ऊपर भेजा। दो रन बना कर उन्होंने गेंदबाज मुकेश कुमार को ही आसान कैच थमा दिया। इसके बाद मार्श मुकेश कुमार का शिकार बने। आयुष बदोनी ने मिलर के साथ रन जोड़ने शुरू किए, लेकिन इस दौरान रनों की गति धीमी हो गई। बदोनी ने 21 गेंदों में 36 रन बनाए और छह चौके जड़े। मुकेश कुमार की गेंद पर वह भी बोल्ड हुए। इसके बाद मैच के अंतिम ओवर की दो गेंद खेलने पहुंचे कप्तान ऋषभ पंत बिना रन बनाए दूसरी गेंद पर आउट हो गए। मुकेश कुमार की सीधी गेंद को वह विकेट के पीछे खेलना चाहते थे, लेकिन चूक गए और गेंद विकेट में जा घुसी। डेविड मिलर ने नाबाद 15 रन बनाए। दिल्ली के गेंदबाज मुकेश कुमार ने लखनऊ के चार विकेट लिए।

------------------------------------------------

सबसे कम मुकाबलों में पांच हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने राहुल

57 रन की पारी खेलने वाले केएल राहुल ने आईपीएल में पांच हजार रन पूरे किए। उन्होंने यह उपलब्धि सबसे कम 139 मैच खेल कर हासिल की। राहुल ने यह उपलब्धि पांच टीमों से खेलते हुए हासिल की। 46.3 की औसत से रन बनाकर उन्होंने यह कामयाबी हासिल की है। दिल्ली कैपिटस्ल, लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु और सनराइजर्स से खेल चुके हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 132 रन नाबाद रहा है। आईपीएल में उन्होंने चार शतक और 40 अर्धधशतक ठोंके है।

अब तक स्टार्क ने पांचवीं बार पूरन को किया आउट

अब तक आईपीएल में मिचेल स्टार्क और निकोलस पूरन के बीच सात बार भिड़ंत हुई। स्टार्क ने पांचवीं बार कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस को पवेलियन की राह दिखाई। शुरुआत के पांच मैचों में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले पूरन का बल्ला लगातार तीसरे मुकाबले में नहीं चल सका। इकाना में चेन्नई के खिलाफ आठ, राजस्थान से मैच में 11 और दिल्ली से मुकाबले में सिर्फ नौ रन बना कर आउट हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें