खाटू श्याम मंदिर में रक्षामंत्री ने की आरती
Lucknow News - रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में पहली बार दर्शन किए। उन्होंने खाटू श्याम बाबा की आरती की और भोग लगाकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मंदिर के पदाधिकारियों और...
बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने खाटू श्याम बाबा की आरती की। भोग लगाकर आशीर्वाद लिया। मंदिर महामंत्री रूपेश अग्रवाल ने बताया कि सांसद का चुनाव जीतने के बाद राजनाथ सिंह पहली बार मंदिर दर्शन करने पहुंचे। कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने सांसद राजनाथ सिंह का बड़ी माला पहनकर स्वागत व अभिनंदन किया। विधायक डॉ. नीरज बोरा, सुधीश गर्ग, विनोद अग्रवाल ने रक्षामंत्री को खाटू श्याम बाबा का चित्र भेंट किया। इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक ओपी श्रीवास्तव को श्री श्याम परिवार के संरक्षक राधे मोहन अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, मंच संचालक पंकज मिश्रा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।