Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDeath of Aman in Police Custody Sparks Outrage Demands for Justice and Compensation

अमन के परिवरीजनों से मिले स्वामी प्रसाद मौर्या

Lucknow News - विकासनगर गंजरहापुरवा में पुलिस कस्टडी में अमन की मौत के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्या ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने सरकार को दलित विरोधी बताया और अमन के परिवार को नौकरी और एक करोड़ रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 15 Oct 2024 09:58 PM
share Share
Follow Us on

विकासनगर गंजरहापुरवा में पुलिस कस्टडी में अमन की मौत के मामले में मंगलवार को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या, पीड़ित परिवारीजन से मिले। उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। स्वामी प्रसाद मौर्या ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए दलित विरोधी बताया। उन्होंने अमन के मृतक आश्रित को नौकरी और एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की। इसके साथ ही कहा कि आरोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। घटना के चार दिन बाद भी पुलिस आरोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाई। आरोप लगाया कि अधिकारी आरोपितों को बचाने में लगे हैं। उधर, परिवारीजन भी आरोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हैं। एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि अमन की पत्नी रोशनी को बयान दर्ज कराने के लिए फिर कहा गया है। अभी तक वह उन्होंने बयान नहीं दर्ज कराया है। उनका बयान दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की विवेचना अभी जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें