Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDeadline Extended for Online Registration at Dr APJ Abdul Kalam Technical University

प्री रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पांच तक

Lucknow News - डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर पांच अक्तूबर कर दी गई है। कुलसचिव रीना सिंह ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर यह निर्णय लिया गया है। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 3 Oct 2024 11:16 PM
share Share
Follow Us on

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रा‌विधिक विश्वविद्यालय में प्री रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब अभ्यर्थी पांच अक्तूबर तक पंजीकरण कर सकेंगे। इस संबंध में कुलसचिव की ओर से सभी संबद्ध संस्थानों को पत्र भी जारी कर दिया गया है। कुलसचिव रीना सिंह ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर यह निर्णय लिया गया है। इससे गेट और सीयूईटी 2024 पास अभ्यर्थी एमटेक, एमआर्क, एमयूआरपी और एमडेस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीधे संस्थान स्तर पर काउंसलिंग करा सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण पांच अक्तूबर तक किया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें