अधेड़ समेत तीन के मिले शव
Lucknow News - शहर के अलग-अलग इलाकों में चौबीस घंटे के भीतर अधेड़ समेत तीन के शव बरामद हुये। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज राज कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात महिला पुल के पास 45 वर्षीय पुरुष का शव गोमती नदी में उतराता...
शहर के अलग-अलग इलाकों में चौबीस घंटे के भीतर अधेड़ समेत तीन के शव बरामद हुये। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज राज कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात महिला पुल के पास 45 वर्षीय पुरुष का शव गोमती नदी में उतराता मिला। गोताखोरों की मदद से शव को नदी से निकलवाया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि जानकीपुरम निवासी दीपू यादव ने नदी में मिले शव की पहचान पिता उमाशंकर यादव (45) के रूप में की। दीपू ने बताया कि उमाशंकर रविवार रात घर से बिना बताये चले गये थे। जिसके बाद जानकीपुरम थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। वहीं, पारा थाना स्थित शारदा नहर में मंगलवार सुबह राहगीरों ने 35 वर्षीय पुरुष का शव उतराते देख पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह ने बताया कि युवक के शरीर पर सफेद रंग की शर्ट और ग्रे कलर की पैंट मौजूद है। इसके अलावा गोसाईंगंज के भदुआ गांव स्थित रेलवे ट्रैक के पास 65 वर्षीय पुरुष का शव पड़ा मिला। इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुशवाहा के अनुसार ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत होने का अंदेशा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।