फरियादी की पिटाई करने वाला सिपाही, लाइन हाजिर
-जांच रिपोर्ट के बाद डीसीपी ने की कार्यवाही निगोहां, संवाददाता निगोहां थाने पहुंचे फरियादी
-जांच रिपोर्ट के बाद डीसीपी ने की कार्यवाही निगोहां, संवाददाता
निगोहां थाने पहुंचे फरियादी मनीष को पीटने के मामले में सिपाही दीपक बंगा को पुलिस उपायुक्त दक्षिणी केशव कुमार ने सोमवार को लाइन हाजिर कर दिया। यह कार्रवाई एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा की जांच रिपोर्ट पर की है।
पीड़ित मनीष के मुताबिक वह बकतौरी खेड़ा के रहने वाले हैं। पड़ोसी से भाई का नाली को लेकर विवाद था। एक पक्ष से महिला ने थाने में तहरीर दी थी। दूसरे पक्ष से मनीष तहरीर लेकर पहुंचे थे। मनीष ने आरोप लगाया था कि थाने में पहुंचते ही सिपाही दीपक बंगा भाई को भी थाने बुलाने का दबाव बनाया था। उसने भाई को फोन मिलवाया था। भाई ने कहा कि वह खेत में पानी लगवा रहे हैं। खेत में इंजन चलता छोड़कर तत्काल नहीं आ सकते हैं, शाम को आएंगे। इस पर सिपाही दीपक आग बबूला हो गया था। उसने गाली-गलौज करते हुए मनीष पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए थे। इसका आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक सिपाही दीपक बंगा कई बार पहले भी फरियादियों से अभद्रता कर चुका था। एसीपी ने बताया कि आरोपित सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।