Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDCM Accident Leads to Discovery of 119 Bottles of Smuggled Alcohol on Purvanchal Expressway

डिवाइडर से टकराई डीसीएम, छिपाकर बिहार ले जा रहे थे शराब की बोतले

Lucknow News - 119 बोतलें हुई बरामद, पंजाब से बिहार जा रही थी डीसीएम डीसीएम पर लदी थी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 30 Nov 2024 10:07 PM
share Share
Follow Us on

गोसाईंगंज स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर गुरुवार रात तेज रफ्तार डीसीएम डिवाइडर में घुस गई। पुलिस ने घायल ड्राइवर व क्लीनर को अस्पताल भेजा। इस बीच डीसीएम को हाईवे से हटाते समय टूल बाक्स में छिपाई गई 119 शराब की बोतले मिली। हालत सुधरने पर ड्राइवर ने टूल बाक्स में बोतले छिपाकर बिहार ले जाने की बात कही। इसके बाद दरोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों का गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब के फतेहपुर निवासी कमल प्रीत सिंह डीसीएम लेकर क्लीनर रवीन्द्र सिंह के साथ पंजाब से बिहार जा रहे थे। डीसीएम में बच्चों की साइकिल लदी थी। गुरुवार रात वह गोसाईंगंज महुराकला स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पहुंचे ही थे तभी डीसीएम डिवाइडर में घुस गई। पुलिसकर्मियों ने कमल प्रीत और रवीन्द्र को अस्पताल भेजवाया। वहीं, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर जाम लगता देख डीसीएम किनारे करवाई। इस बीच टूल बाक्स से शराब की कुछ बोतलें गिर पड़ी। इंस्पेक्टर गोसाईंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि डीसीएम पर लदा माल उतरवाकर जांच की गई तो ट्रक में बड़े- बड़े चार टूट बाक्स बने दिखे। टूल बाक्स खोला तो उसमें शराब की 119 बोतलें मिली। शुक्रवार रात कमल और रवीन्द्र को अस्पताल से छुट्टी मिली। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह माल के साथ छिपाकर बिहार शराब की बोतले ले जाते हैं। बिहार में शराब बंदी होने से शराब मंहगी दाम में बिक जाती है। इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपित कमल प्रीत और रवीन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने बताया कि डीसीएम मालिक को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। चोरी छिपे वह काफी समय से शराब की बोतले ले जा रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें