ढाई लाख रुपये बैंक कर्ज से परेशान डेयरी संचालक ने लगाई फांसी
Lucknow News - काकोरी के घनश्यामपुर में डेयरी संचालक मुन्ना यादव (54) ने बैंक के कर्ज से परेशान होकर फांसी लगा ली। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड से आठ साल पहले लोन लिया था, जो अब ढाई लाख रुपये हो गया था। वह अविवाहित...
काकोरी के घनश्यामपुर में ढाई लाख रुपये बैंक कर्ज से परेशान डेयरी संचालक मुन्ना यादव (54) ने शुक्रवार को बाग में फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घनश्यामपुर निवासी राहुल यादव के मुताबिक चाचा मुन्ना यादव (54) डेयरी चलाते थे। वह अविवाहित थे और नशे के आदी थे। आठ वर्ष पहले चाचा मुन्ना ने किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लिया था। इस समय लोन की रकम ब्याज सहित ढाई लाख रुपये हो गई थी। जिसे वह चुका नहीं पा रहे थे। जिसको लेकर चाचा काफी परेशान रहते थे। कुछ दिनो पहले चाचा मुन्ना ने आम की बाग के कुछ पेड़ बेचे थे। जिससे मिले रुपये भी शराब में खर्च कर दिए। परिवार में मां बिटाना व भाई शिवकुमार और उमेश है। इंस्पेक्टर काकोरी नवाब अहमद ने बताया कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।