नौ लोगों से साइबर ठगों ने ऐंठे पांच लाख
Lucknow News - लखनऊ। निज संवाददाता
लखनऊ। निज संवाददाता
एटीएम कार्ड क्लोनिंग और पेटीएम केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने नौ लोगों से पांच लाख रुपए ऐंठ लिए। ट्रांजेक्शन मैसेज आने पर पीड़ितों को धोखाधड़ी का पता चला। जिसकी एफआईआर आशियाना, गोमतीनगर, अमीनाबाद, सरोजनीनगर और मड़ियांव में दर्ज हुई है।
आशियाना एलडीए कालोनी निवासी अनीता श्रीवास्तव के पास कॉल आई थी। फोन करने वाले शख्स ने पेटीएम केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर अनीता से मोबाइल पर क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करने के लिए कहा। ठगों के बताए अनुसार एप डाउनलोड करते ही अनीता के अकाउंट से 50 हजार रुपए निकाल लिए गए। वहीं, श्रद्धा श्रीवास्तव के पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है। उनके मुताबिक 30 जनवरी को उनके कार्ड का इस्तेमाल कर 90 हजार रुपए निकाले गए। ट्रांजेक्शन मैसेज मिलने के बाद उन्होंने कार्ड ब्लॉक करा दिया। श्रद्धा ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। आशंका है कि उनके कार्ड का क्लोन बना कर वारदात की गई है। इसी तरह गोमतीनगर विकासखण्ड-दो निवासी रणजीत मणि मिश्रज्ञ के खाते से 65 हजार, विराटखण्ड-एक निवासी श्वेता सोनी निगम के कार्ड का क्लोन बना कर अलग-अलग तारीखों में एक लाख 90 हजार, इंदिरानगर सी-ब्लॉक निवासी दिनेश कुमार टण्डन से पेटीएम केवाईसी अपडेट के बहाने 50 हजार, सरोजनीनगर निवासी विष्णु सिंह के अकाउंट से 8500, आजादनगर निवासी रश्मि के एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर 17 हजार, तपोवननगर निवासी शिवेंद्र के खाते से साढे तेरह हजार और मड़ियांव शेरवानी नगर निवासी शोएब इदरीसी के एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर साढ़े नौ हजार रुपए हड़प लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।