Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCyber Scammers Defraud 70 Lakh in IPO Trading and 16 Lakh in Property Investment

निवेश का झांसा देकर 86 लाख ठगे

Lucknow News - लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर जालसाजों ने जानकीपुरम सेक्टर-बी में रहने वाले प्रियांक श्रीवास्तव को आईपीओ

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 25 Feb 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
निवेश का झांसा देकर 86 लाख ठगे

साइबर जालसाजों ने जानकीपुरम सेक्टर-बी में रहने वाले प्रियांक श्रीवास्तव को आईपीओ ट्रेडिंग में निवेश और मुनाफे का झांसा देकर 70 लाख रुपये ठग लिए। प्रियांक ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, प्रापर्टी में निवेश के नाम पर मोहित चौधरी से 16 लाख ठगे। विभूतिखंड थाने में इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रियांक श्रीवास्तव के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए कुछ माह पहले उनका संपर्क आर्यन राव नाम के युवक से हुआ। उसने बताया कि वह पेटीएम मांटी सिक्योरिटीज लिमिटेड कंपनी का चीफ है। उसने बातों में फंसाकर आईपीओ ट्रेडिंग के बारे में जानकारी दी। मोटे मुनाफे का झांसा देकर पीएमएल प्रो मोबाइल एप डाउनलोड कराया। इसके बाद बेनेफिशरी अकाउंट खोलकर कई बार में 70 लाख रुपये कई खातों में ट्रांसफर करा लिए। आर्यन ने कहा था कि जब भी रकम निकालना चाहे आप निकाल सकते हैं। दो माह बाद रकम निकालने की कोशिश की तो उसके लिए भी 62 लाख रुपये की मांग की। जानकारी करने पर पता चला कि ठगी का शिकार हो गया। इसके बाद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। उधर, सुशांत गोल्फ सिटी में रहने वाले मोहित चौधरी को प्रापर्टी में निवेश का झांसा देकरक विभूतिखंड के ऊबैद ने 16 लाख रुपये हड़प लिए। विरोध पर धमकी दी। मोहित की तहरीर पर विभूतिखंड पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें