निवेश के नाम पर निजी कंपनी कर्मी से ठगे गए 29 लाख
Lucknow News - शेयर मार्केट में दोगुना मुनाफा देने का झांसा देकर जालसाजों ने अमित गुप्ता से 29 लाख रुपये ठग लिए। साइबर थाने की टीम ने मुंबई, दिल्ली और महाराष्ट्र के खातों को फ्रीज कर 19 लाख रुपये वापस कराए। अमित ने...
शेयर मार्केट में निवेश और छह माह में दोगुना मुनाफे का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने निजी कंपनी कर्मी अमित गुप्ता से करीब 29 लाख रुपये ठग लिए थे। साइबर थाने के इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार यादव और उनकी टीम ने जालसाजों के मुंबई, दिल्ली और महाराष्ट्र के खाते फ्रीज कर शनिवार को 19 लाख वापस करा दिए। रुपये वापस मिलते ही अमित गुप्ता ने साइबर थाने पहुंचकर पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। अमित ने टीम से कहा कि उन्होंने लालच में फंसकर अपने रुपये गंवा दिए थे। अमित के मुताबिक उनके पास 17 मई को एक अंजान नंबर से फोन आया। उसने खुद को आईआईएफएल सिक्योरिटी कंपनी का कर्मचारी बताते हुए शेयर मार्केट के बारे में जानकारी दी। छह माह में रुपये दोगुना करने का झांसा दिया। कहा कि उनके माध्यम से शेयर के आइपीओ खरीदेंगे तो सस्ते भी पड़ेंगे और मुनाफा भी अधिक होगा। इस तरह उसने 17 मई तक करीब 29 लाख रुपये निवेश के नाम पर अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद फोन काट दिया। ठगी का पता चलने पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि गिरोह के तार राजस्थान, महाराष्ट्र और दिल्ली से जुड़े हैं। 19 लाख रुपये वापस कराकर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।