Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCyber Fraudsters Swindle 29 Lakh from Employee with False Investment Promises

निवेश के नाम पर निजी कंपनी कर्मी से ठगे गए 29 लाख

Lucknow News - शेयर मार्केट में दोगुना मुनाफा देने का झांसा देकर जालसाजों ने अमित गुप्ता से 29 लाख रुपये ठग लिए। साइबर थाने की टीम ने मुंबई, दिल्ली और महाराष्ट्र के खातों को फ्रीज कर 19 लाख रुपये वापस कराए। अमित ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 14 Dec 2024 06:59 PM
share Share
Follow Us on

शेयर मार्केट में निवेश और छह माह में दोगुना मुनाफे का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने निजी कंपनी कर्मी अमित गुप्ता से करीब 29 लाख रुपये ठग लिए थे। साइबर थाने के इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार यादव और उनकी टीम ने जालसाजों के मुंबई, दिल्ली और महाराष्ट्र के खाते फ्रीज कर शनिवार को 19 लाख वापस करा दिए। रुपये वापस मिलते ही अमित गुप्ता ने साइबर थाने पहुंचकर पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। अमित ने टीम से कहा कि उन्होंने लालच में फंसकर अपने रुपये गंवा दिए थे। अमित के मुताबिक उनके पास 17 मई को एक अंजान नंबर से फोन आया। उसने खुद को आईआईएफएल सिक्योरिटी कंपनी का कर्मचारी बताते हुए शेयर मार्केट के बारे में जानकारी दी। छह माह में रुपये दोगुना करने का झांसा दिया। कहा कि उनके माध्यम से शेयर के आइपीओ खरीदेंगे तो सस्ते भी पड़ेंगे और मुनाफा भी अधिक होगा। इस तरह उसने 17 मई तक करीब 29 लाख रुपये निवेश के नाम पर अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद फोन काट दिया। ठगी का पता चलने पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि गिरोह के तार राजस्थान, महाराष्ट्र और दिल्ली से जुड़े हैं। 19 लाख रुपये वापस कराकर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें