रेलवे अफसरों के मेल पर ठगों ने दर्ज कराई फर्जी शिकायत
Lucknow News - - आईआरसीटीसी कार्यालय में तैनात व्यवस्थापक ने गोमतीनगर थाने में कराई रिपोर्ट लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।

आईआरसीटीसी की अधिकारिक व आफिशियल ईमेल आईडी का दुरुपयोग कर साइबर जालसाजों ने बीते दिनों कुछ फर्जी शिकायते दर्ज कराई। विभाग की आईटी सेल की जांच में यह मामला प्रकाश में आया। इसके बाद आईआरसीटीसी कार्यालय में तैनात पद व्यवस्थापक नवनीत कुमार ने गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर ब्रजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक व्यवस्थापक नवनीत कुमार द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि साइबर जालसाजों द्वारा आईआरसीटीसी की गोपनियता भंग करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल 4:53 बजे उनके कार्यालय की अधिकारी मेल आईडी tourism Iko@irctc.com का जालसाज ने दुरुपयोग कर फर्जी शिकायत दर्ज कराई।
मामले की जांच शुरू की। इस बीच 28 अप्रैल को 12:22 बजे कार्यालय की ईमेल आईडी mculko@irctc.com से दोबारा शिकायते दर्ज करायी। दोनों आईडी पर रेलवे के अधिकारियों को फर्जी मेल भेजा जा रहा है। इससे आईआरसीटीसी की प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता भी प्रभावित हो रही है। आशंका है कि आरोपी किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना को भी अंजाम दे सकता है। कार्यालय में कई तरह की संवेदनशील सूचनाएं भी है, जिसका प्रयोग कर आरोपी राष्ट्र के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकता है। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। साइबर सेल मामले की जांच कर मेल आईडी के बारे में जानकारी और लोकेशन जुटा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।