शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर दो लोगों से एक करोड़ हड़पे
Lucknow News - लखनऊ में साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर दो लोगों से लगभग एक करोड़ रुपये हड़प लिए। पीड़ित धर्मवीर रावत ने फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए निवेश किया, लेकिन उन्हें मुनाफा नहीं मिला। सचिन कश्यप भी...
लखनऊ, संवाददाता शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर साइबर ठगों ने दो लोगों से करीब एक करोड़ रुपये हड़प लिए। पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
सरोजनीनगर निवासी व्यापारी धर्मवीर रावत को फेसबुक से शेयर ट्रेडिंग एप का पता चला। लिंक पर क्लिक करने पर जीरोधा ट्रेडिंग सर्किल व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। जिसका एडमिन रितिका है। पीड़ित के मुताबिक ओवर द काउंटर ट्रेडिंग के जरिए मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। ग्रुप के जरिए धर्मवीर ने 29 अक्तूबर से 11 नवंबर के बीच टुकड़ों में करीब 80 लाख रुपये जमा किए। एप से पता चला किजमा किए गए रुपयों पर मुनाफा हुआ है। यह जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने रुपये निकालने के लिए रिक्वेस्ट भेजी। पर, रुपये खाते में ट्रांसफर नहीं हुए। ग्रुप पर बताया गया कि और रुपये जमा करने होंगे। इसी तरह से फॉयर प्रो एक के जरिए भी शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करीब 12 लाख रुपये धर्मवीर से लिए गए। पीड़ित के मुताबिक दोनों ही ग्रुप से कुछ समय बाद उन्हें ब्लॉक कर दिया गया।
सआदतगंज बावली निवासी सचिन कश्यप के व्हाट्सएप पर 25 नवंबर को देवयानी इंटरनेशनल से मैसेज आया। ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर पीड़ित को एक टेलीग्राम चैनल में जोड़ कर निवेश के लिए प्रेरित किया गया। सचिन ने मुनाफे के लालच में फंस कर करीब 14 लाख रुपये लगाए थे। पर, उन्हें मुनाफ नहीं दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।