Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊCyber Fraudsters Cheat Investors of 58 Lakhs via WhatsApp and Telegram

शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर हड़पे 48 लाख

लखनऊ में साइबर ठगों ने व्हाट्सएप और टेलीग्राम का उपयोग करके दो लोगों से 58 लाख रुपये की ठगी की। पीड़ितों में विनय कुमार और सैकत दत्ता शामिल हैं, जिन्होंने शेयर ट्रेडिंग में निवेश किया था। पीड़ितों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 19 Nov 2024 07:07 PM
share Share

लखनऊ, संवाददाता व्हाट्सएप और टेलीग्राम की मदद से शेयर ट्रेडिंग में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर साइबर ठगों ने दो लोगों से करीब 58 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ितों ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

मानकनगर निवासी विनय कुमार को व्हाट्सएप कॉल कर स्टॉक ट्रेडिंग के बारे में बताया। आरोपियों ने एक लिंक शेयर करते हुए नामी स्टॉक ट्रेडर एजेंसी के साथ जोड़ा गया। शेयर खरीदने से जुड़े टिप भी ग्रुप के जरिए दिए गए। जिसके बाद पीड़ित ने नौ अक्तूबर से 28 अक्तूबर के बीच करीब 25 लाख रुपये का निवेश किया। जालसाजों ने एक एप भी बनाई थी। लेकिन उन्हें एप से विड्राल नहीं करने दिया गया। उधर, सुशांत गोल्फ सिटी निवासी सैकत दत्ता से करीब 23 लाख रुपये जमा कराए गए। पीड़ितों ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें