Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCyber Fraud Two Victims Lose Over 29 Lakhs in Work-from-Home Scams

साइबर ठगों ने दो से हड़पे 29 लाख

Lucknow News - लखनऊ में वर्क फ्राम होम के नाम पर साइबर ठगों ने दो युवकों से 29 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। लक्ष्मी कांत सिंह को टेलीग्राम पर फेयरप्ले ऐप का लिंक भेजकर 15 लाख रुपये ठगे गए, जबकि वशिष्ठ मोहन से पार्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 15 Feb 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on
साइबर ठगों ने दो से हड़पे 29 लाख

लखनऊ, संवाददाता। वर्क फ्राम होम का झांसा देकर साइबर ठग ने युवक से 14 लाख रुपये हड़प लिए। वहीं, टेलीग्राम से लिंक भेज कर एक व्यक्ति से 15 लाख की धोखाधड़ी की गई। दोनों ही मामलो में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।

गुड़ंबा फूलबाग कॉलोनी निवासी लक्ष्मी कांत सिंह को टेलीग्राम से फेयरप्ले ऐप का लिंक भेज कर मुनाफे का लालच दिया गया। आरोपितों ने 15 लाख रुपये जमा कराए। जिसके बाद सम्पर्क खत्म कर दिया। काफी प्रयास के बाद भी बात नहीं होने पर लक्ष्मीकांत ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया। उधर, इन्दिरानगर फरीदीनगर निवासी वशिष्ठ मोहन को व्हाटएप के जरिए पार्ट टाइम जॉब का मैसेज भेजा गया। पीड़ित के मुताबिक डेली टास्क पूरा करने पर रुपये देने का दावा मैसेज में किया गया था। वशिष्ठ मोहन ने टुकड़ों में 13 लाख 80 हजार रुपये जमा किए। हर बार रुपये जमा करने के बाद नया टास्क देकर और रुपये जमा कराए जाते थे। वशिष्ठ मोहन के मुताबिक मुनाफा नहीं मिलने पर उसे शक हुआ। छानबीन करने पर साइबर ठगी किए जाने का पता चला। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें