एमबीबीएस छात्रा समेत दो के खाते से उड़ाए आठ लाख
Lucknow News - लखनऊ में साइबर ठगों ने एमबीबीएस छात्रा मिनी सिंह और एक अन्य व्यक्ति के खातों से आठ लाख रुपये निकाल लिए। मिनी को एक अनजान नंबर से कॉल आई जिसमें बताया गया कि उसके खाते में गलती से रुपये आए हैं। क्यूआर...
लखनऊ, संवाददाता। साइबर ठगों ने एमबीबीएस छात्रा समेत दो लोगों के खातों से आठ लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ितों ने सरोजनीनगर और पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
आगरा निवासी मिनी सिंह टीएस मिश्र मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही हैं। पांच दिसंबर को अनजान नम्बर से कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि उसके परिवार का एक सदस्य अस्पताल में भर्ती है। जिसके इलाज के लिए ऑनलाइन रुपये भेजे थे। गलती से रुपये मिनी के खाते में चले गए हैं। मैं आपको क्यूआर कोड भेज रहा हूं। उसे स्कैन कर रुपये लौटा दीजिए। मिनी के मुताबकि कॉलर ने उसे क्यूआर कोड भेजा। जिसे स्कैन करने के बाद खाते से रुपये निकल गए। ट्रांजेक्शन मैसेज आने पर पीड़िता को संदेह हुआ। मिनी सिंह ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत करने के बाद सरोजनीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, पीजीआई साउथ सिटी निवासी संजय यादव एचडीएफसी अकाउंट से करीब पांच लाख रुपये निकल गए। बैंक पहुंच कर ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट निकालने पर उन्हें घटना का पता चला। जिसकी एफआईआर पीजीआई कोतवाली में दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।