एयरपोर्ट पर 3.40 लाख की विदेशी सिगरेट पकड़ी
Lucknow News - - दुबई से बिना सीमा शुल्क चुकाए लाई गई सिगरेट - सामानों की जांच में
चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने तीन लाख 40 हजार रुपये की विदेशी सिगरेट बरामद की। रविवार को दुबई से एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान से लखनऊ पहुंचे अलग-अलग दो यात्रियों के पास से यह सिगरेट बरामद की गई। इनके सीमा शुल्क भीं नहीं चुकाए गए थे। कस्टम अधिकारियों ने बरामद सिगरेट को जब्त कर लिया। वहीं पकड़े गए यात्रियों से पूछताछ की जा रही है। दुबई से रविवार सुबह 11 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंची एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान आईएक्स 194 के यात्रियों की एयरपोर्ट पर जांच की जा रही थी। तभी कस्टम अधिकारियों की नियमित जांच के दौरान दो यात्रियों पर संदेह हुआ। कस्टम अधिकारियों ने दोनों यात्रियों को रोक कर उनके बैग की गहनता से जांच पड़ताल की तो चेक इन बैग की स्कैनिंग के दौरान एक्सरे मशीन पर उनकी बैग में संदिग्ध वस्तु नजर आई। इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने दोनों यात्रियों के बैग चेक किये तो उनके पास से करीब तीन लाख 40 हजार रुपये की विदेशी सिगरेट बरामद हुई। बताते हैं कि बरामद सिगरेट को यह यात्री विदेश से बिना सीमा शुल्क चुकाए ही चोरी छुपे लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे। फिलहाल कस्टम अधिकारियों ने बरामद सिगरेट को जब्त करते हुए यात्रियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।