Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCustoms at Lucknow Airport Seizes Foreign Cigarettes Worth 3 40 Lakhs from Two Passengers

एयरपोर्ट पर फिर पकड़ी गई 3.40 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट

Lucknow News - लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम ने बैंकॉक से आए दो यात्रियों को विदेशी सिगरेट के साथ पकड़ा। दोनों यात्री दिल्ली के रहने वाले हैं और उनके बैग से 20 हजार सिगरेट स्टिक बरामद हुईं, जिनकी कीमत 3.40 लाख रुपये है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 2 Dec 2024 09:25 PM
share Share
Follow Us on
एयरपोर्ट पर फिर पकड़ी गई 3.40 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट

लखनऊ प्रमुख संवाददाता। लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम ने दो यात्रियों को विदेशी सिगरेट के साथ पकड़ा है। बैंकॉक से आए दोनो यात्री दिल्ली के रहने वाले हैं। बरामद सिगरेट की कीमत 3.40 लाख रुपये है। एक दिन पहले इतनी ही कीमत की विदेशी सिगरेट के साथ केरल के दो लोगों को कस्टम ने पकड़ा था।

फ्लाइट संख्या एफडी 146 से आए यात्रियों को कस्टम ने संदेह के आधार पर पकड़ा था। इसके पूर्व टर्मिनल-3 के बेसमेंट में चेकइन बैगेज की स्कैनिंग के दौरान लगेज में सिगरेट होने का पता चला था। स्कैनिंग करने वाले कस्टम अधिकारियों ने बैगेज पर क्रॉस का निशान बना दिया था। इसी आधार पर दोनों यात्रियों को अन्य से अलग ले जा कर पूछताछ की गई। जब अराइवल हॉल में कस्टम ने उनके बैग खुलवाए तो उसमें 20 हजार सिगरेट स्टिक बरामद हुईं। इनकी कीमत 3.40 लाख रुपये है। पंचनामा भरवाकर कस्टम ने सिगरेट जब्त कर ली हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें