तेरी मेरी जोड़ी फसक्लासा... में दिखी उत्तराखंड की लोक संस्कृति
लखनऊ में कल्याणपुर स्थित ऑर्ट्स एंड कल्चरल सोसाइटी द्वारा तीन दिवसीय भारतीय लोक सांस्कृतिक उत्सव एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विशेष सचिव डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने किया।...
लखनऊ, संवाददाता। कल्याणपुर स्थित ऑर्ट्स एंड कल्चरल सोसाइटी की ओर से भारतीय लोक संस्कृति तीज त्योहारों और परंपराओं पर आधारित तीन दिवसीय भारतीय लोक सांस्कृतिक उत्सव एवं कार्यशाला का आयोजन हुआ।
कल्याणपुर शिवपुरी के वरसाना उपवन में मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के सहयोग से हुए कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विशेष सचिव डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, पार्षद उमेश कुमार सनवाल, डॉ. केके पांडेय व डॉ. श्रेया प्रजापति ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कामना बिष्ट के निर्देशन, शोभा पटवाल के सहायक निर्देशन में मां नंदा सुनंदा का डोला लेकर कलाकारों ने सुंदर प्रदर्शन किया, जिसमें उत्तराखंड के वाद्य ढोल दमाऊं एवं रणसिंहा लेकर कलाकारों ने विहंगम और भक्तिमय प्रस्तुतियां दीं।
उत्तराखंड के लोकनृत्य हिमुली हवलदार की चैली हिमुली... और तेरी मेरी जोडी फसक्लासा... पर कलाकारों ने मनमोहक नृत्य पेश किया। भारतीय लोक संस्कृति पर आधारित असम का बिहू लोक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दिव्या शुक्ला के निर्देशन में साथी कलाकारों ने तालियां बटोरीं। लोकनृत्य रूपसा रमौती घुंघुर न बाजा झम.., झोड़ा लोकनृत्य छोडदे भिना मेरी धपेली..., पायलिया तेरी छम छम.., कुमाऊं गीत पर नृत्य से समां बांधा। मुख्य अतिथि ने सभी कलाकारों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।