भाषा विश्वविद्यालय नए सत्र में सीयूईटी और सीधे लेगा कोर्स में प्रवेश
Lucknow News - पीजी सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए सीयूईटी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय और शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय...
-सीयूईटी से पीजी के नए सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
पीजी के सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉमन यूनिवर्सिटी एन्ट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के माध्यम से पीजी में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के साथ ही शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में प्रवेश सीयूईटी के माध्यम से होना है।
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ने तय किया है कि वो सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश लेने के साथ ही विश्वविद्यालय स्तर पर भी सीधे प्रवेश लेगा। एनटीए द्वारा पीजी प्रवेश प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिसके अन्तर्गत एक फरवरी तक पीजी के विविध पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिसके अन्तर्गत अन्य विश्वविद्यालयों के साथ ही भाषा विश्वविद्यालय भी रजिस्ट्रर्ड है। आवेदन कर्ता छात्र प्राथमिकता में भाषा विश्वविद्यालय को सूचीबद्ध कर सकते हैं। वहीं भाषा विश्वविद्यालय कुछ दिनों के साथ विश्वविद्यालय स्तर से प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया कार्यक्रम जारी करेगा। जिसके माध्यम से अभ्यर्थी बिना सीयूईटी के भी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। सीयूईटी के प्रवेश कार्यक्रम की बात करें तो दो फरवरी तक शुल्क जमा किया जा सकेगा। तीन से पांच फरवरी तक अभ्यर्थियों को करेक्शन का अवसर मिलेगा और 13 मार्च से 31 मार्च के मध्य प्रवेश परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा शुरू होने के चार दिन पहले अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
-बीबीएयू ने जारी की कोर्स सूची
बीबीएयू में सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिय पूरी की जाएगी। बीबीएयू ने पीजी कोर्स का प्रॉस्पेक्टस अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जिसमें बताया गया है कि किन-किन कोर्स में छात्र प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। वही शुल्क विवरण भी शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।