Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊCUET-Based Seat Allotment for B Pharm Counseling on September 27

एलयू में बीफार्मा पाठ्यक्रम की काउंसलिंग 27 को

लखनऊ विश्वविद्यालय में बीफार्मा पाठ्यक्रम के लिए काउंसलिंग 27 सितंबर को सुबह 9 बजे होगी। सीयूईटी मेरिट के आधार पर सीट अलॉटमेंट दोपहर 2 बजे होगा। अभ्यर्थियों को अपनी मूल प्रमाण पत्र और फीस ऑनलाइन जमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 23 Sep 2024 08:28 PM
share Share

- सीयूईटी मेरिट के आधार पर 27 सितंबर को दोपहर दो बजे सीट अलॉटमेंट होगा - डेबिट या क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और नेट बैंकिंग के जरिए जमा होगी फीस

लखनऊ, संवाददाता।

लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के तहत बीफार्मा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इसमें वह सभी अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे जिन्होंने पंजीकरण कराया है। इस संबंध में प्रवेश समन्वयक की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि व्यवसायिक पाठ्यक्रम बीफार्मा में दाखिले के लिए काउंसलिंग 27 सितम्बर को नवीन परिसर स्थित इंजीनियरिंग संकाय में सुबह नौ बजे से होगी। अभ्यर्थी जिन्होंने बीफार्मा में प्रवेश के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय में पंजीकरण कराया हैं, इस तिथि पर रिपोर्ट करें। उपलब्ध सीटों के सापेक्ष सीयूईटी यूजी 2024 की मेरिट के आधार पर सीट अलॉटमेंट किया जाएगा। यह अभ्यर्थियों के लॉगिन आईडी और पासवर्ड 27 को दोपहर दो बजे के बाद उपलब्ध हो जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को लॉगिन पर प्रदर्शित फीस को ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। अभ्यर्थी अपने लॉगिन, पासवर्ड का इस्तेमाल कर काउंसलिंग सेंटर पर फीस सबमिशन कर सकेंगे।

प्रवक्ता प्रो. श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के समय अपने सभी मूल प्रमाण पत्र, अंक पत्र, आरक्षण से जुड़े प्रमाण पत्र मूल रूप से और एक स्वतः हस्ताक्षरित प्रतिलिपि लेकर आना होगा।

पाठ्यक्रम की फीस तय

बीफार्मा पाठ्यक्रम की फीस 66,100 रूपये तय की गई है। इसके साथ पंजीकरण शुल्क एक हजार और कॉशन मनी पांच हजार रूपये जमा करनी होगी। प्रवक्ता के अनुसार जिन अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है उन्हें तय तिथि व समय पर काउंसलिंग स्थल पर रिपोर्ट करना होगा। रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रमाणपत्रों की जांच के बाद उसी दिन प्रवेश दिया जाए। पाठ्यक्रम की फीस भी जमा कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें