बलरामपुर में सही हुई सीटी मशीन, मरीजों को राहत
लखनऊ, संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन सही हो गई है। मशीन सही
लखनऊ, संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन सही हो गई है। मशीन सही होने से मरीजों के सीटी स्कैन होने शुरू हो गए हैं। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। अभी तक मरीजों को निजी केंद्र पर जांच करवाने के लिए जाना पड़ रहा था।
बलरामपुर अस्पताल में खराब हुई सीटी स्कैन मशीन पांच दिन बाद फिर से सही हो गई है। मरीजों का सीटी स्कैन होना शुरू हो गया है। सीटी स्कैन मशीन शुक्रवार को खराब हुई थी। इससे पहले सीटी स्कैन मशीन अगस्त के पहले सप्ताह में खराब हुई थी, जिसे करीब 45 दिन बाद स्वास्थ्य विभाग में मशीनों, उपकरणों की मरम्मत का काम देखने वाली सॉयरेक्स कंपनी के कर्मचारी सही कर पाए थे। कंपनी ने 20 सितंबर को मशीन सही करके दी थी, जो कि 10 दिन ही चल सकी थी। अब कंपनी के कर्मचारियों ने फिर से मशीन में आई खराबी को सही कर दिया है। गुरुवार को बलरामपुर अस्पताल में 35 से अधिक मरीजों का सीटी स्कैन हुआ। बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी, ओपीडी और वार्ड में भर्ती मरीजों को सीटी स्कैन कराने काफी दिक्कत हो रही थी। इमरजेंसी में आने वाले ज्यादातर मरीजों को निजी केंद्र या दूसरे सरकारी अस्पताल से सीटी स्कैन कराने जाने पड़ रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।