डालीगंज से सीतापुर के बीच सीआरएस ने संरक्षा परखी

लखनऊ। निज संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 25 Feb 2020 08:40 PM
share Share

लखनऊ। निज संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे के रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) मो. लतीफ खान ने मंगलवार को डालीगंज से सीतापुर के बीच 81 किमी. रूट पर विद्युतीकरण के साथ संरक्षा परखी। वहीं, सीतापुर से डालीगंज के बीच 100 किमी. प्रतिघंटे की स्पीड से ट्रेन दौड़ाकर स्पीड ट्रायल किया। स्पीड ट्रायल में ट्रेन मात्र एक घंटे में सीतापुर से डालीगंज स्टेशन पहुंच गई। इससे पहले सीआरएस ने डालीगंज से सीतापुर के बीच मोहिबुल्लापुर, अटरिया, कमलापुर, खैराबाद स्टेशनों का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने बक्शी का तालाबा और खैराबाद के बीच रेलवे क्रॉसिंग गेटों पर लगे हाइट गेज (ऊंचाई मापक) को से संबंधित जानकारी हासिल। उन्होंने रूट पर 25 हजार वोल्ट एसी की नई विद्युत लाइन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आरओबी, क्रॉसिंग गेट, अटरिया स्टेशन अधीक्षक व यार्ड कक्ष आदि का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने स्टेशन पर न्यूट्रल सेक्शन और दोनों छोर पर अर्थ फॉल्ट की भी जांच की। मंडल अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन चलाने के लिए अब सीआरएस रिपोर्ट का इंतजार होगा। रिपोर्ट आने पर स्पष्ट होगा कि ट्रेन कब से चलेगी। फिलहाल, स्पीड ट्रायल में दिए गए निर्देशित कार्यों को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। सीआरएस डालीगंज स्टेशन से सुबह 10 बजे विशेष ट्रेन लेकर रवाना हुए और शाम करीब पांच बजे सीतापुर पहुंचे। उन्होंने सीतापुर स्टेशन पर 25केवी क्षमता के युक्त कर्षण वितरण डिपो का भी शुभारंभ किया। उनके साथ प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर बेचू राय, डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री, आरवीएनएल के प्रमुख मुख्य परियोजना निदेशक दिनेश चंद्र पांडेय, प्रबंधक जगन्नाथ मिश्रा तथा पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के विद्युत इंजीनियर व टीआरडी समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें