Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCRPF Soldier Commits Suicide in Lucknow Investigation Underway

संतरी ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवान ने राइफल से गोली मार खुद को उड़ाया

Lucknow News - सीआरपीएफ की 93वीं बटालियन में तैनात उपेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार सुबह खुद को गोली मार ली। पत्नी से विवाद की आशंका जताई जा रही है। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के बाद छपरा उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 9 Jan 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on

आशियाना स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 93वीं बटालियन में तैनात 31 वर्षीय उपेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार सुबह करीब पौने नौ बजे इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली। घटना के समय वह पिछले गेट के पास संतरी ड्यूटी पर तैनात थे। गर्दन से राइफल सटाकर गोली मारी थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अहम साक्ष्य जुटाए। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह के मुताबिक उपेंद्र मूल रूप से बिहार में छपरा जिले के जोगिया रसूलपुर लाकत के रहने वाले थे। 2010 में सिपाही भर्ती हुए थे। यहां बैरक में रहते थे। सुबह सात बजे वह संतरी ड्यूटी पर तैनात थे। करीब पौने नौ बजे सुबह एकाएक गोली चलने की आवाज सुनकर साथी कर्मी और इंस्पेक्टर रोहित शुक्ला व अन्य लोग दौड़े। आनन-फानन में उपेंद्र को लोकबंधु अस्पताल लेकर गए। हालत नाजुक देख वहां से ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां करीब दो घंटे इलाज चला। इसी दौरान उपेंद्र की मौत हो गई। इसके बाद सीआरपीएफ के अफसर पहुंचे। घटना की जानकारी उपेंद्र के परिवारीजनों को दी गई।

पोस्टमार्टम के बाद शव देर शाम शव गृह जनपद रवाना किया

पोस्टमार्टम के बाद सीआरपीएफ के अधिकारियों ने कुछ जवानों के साथ शव को उपेंद्र के पैतृक घर छपरा भेज दिया। देर शाम जवान और बटालियन में तैनात इंस्पेक्टर शव लेकर रवाना हुए।

पत्नी से विवाद की आशंका

इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि उपेंद्र के मोबाइल में आखिरी कॉल उनकी पत्नी की है। आशंका है कि पत्नी से बातचीत के दौरान उपेंद्र का कुछ विवाद हुआ। इसके बाद उन्होंने गोली मार ली है। हालांकि परिवारीजनों के आने पर ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। उपेंद्र की बैरक अथवा उनके कपड़ों से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

आज प्रमोशन के लिए जाना था

चर्चा है उपेंद्र को शुक्रवार को प्रमोशन के लिए जाना था। उसके एक दिन पहले उपेंद्र ने क्यों आत्महत्या की? यह एक बड़ा सवाल है। उपेंद्र दिसंबर में ही छुट्टी पर घर भी गए थे। एक जनवरी को उनकी बेटी का जन्मदिन था। परिवार में पत्नी रूबी, पिता पारसना, बेटा रितिकेश और उज्ज्वल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें