सीआरपीएफ दरोगा के बेटे ने लगाई फांसी
Lucknow News - डिप्टीखेड़ा में एक सीआरपीएफ दरोगा के बेटे प्रियांशु ने डिप्रेशन के कारण फांसी लगा ली। घटना के समय वह घर में अकेला था, जबकि उसकी मां और बहन पड़ोसी के निधन पर गई थीं। बहन ने शव लटकते देखा और मदद के लिए...
डिप्टीखेड़ा में बुधवार शाम सीआरपीएफ दरोगा के बेटे ने फांसी लगा ली। वह डिप्रेशन की बीमारी से परेशान था। घटना के वक्त युवक घर में अकेला था। मां और बहन पड़ोसी के देहांत के बाद परिवार को सांत्वना देने गई थी। बहन ने शव लटकते देख शोर मचा कर पड़ोसियों को बुलाया। युवक को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। मौत की पुष्टि होने पर परिवार ने पारा पुलिस को सूचना नहीं दी। केजीएमयू मेडिकल चौकी से पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया। डिप्टीखेड़ा निवासी सूबेदार सिंह सीआरपीएफ में दरोगा है। बहन प्रिया के मुताबिक बुधवार को पड़ोसी का देहांत हुआ था। जिसके चलते वह दोपहर में मां के साथ पड़ोसी के घर गई थी। शाम को वापस आने पर कमरे का दरवाजा उड़का मिला। अंदर पहुंचने पर भाई प्रियांशु सिंह उर्फ पार्थ (23) का शव फंदे से लटकते देख प्रिया चीख पड़ी। मां भी दौड़ कर कमरे में पहुंची। बेटे को फंदे से लटकते देख वह मदद के लिए पड़ोसियों के पास पहुंची। दुपट्टे का फंदा काट कर प्रियांशु को एरा हॉस्पिटल ले जाया गया था। जहां उसकी मौत हुई। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि परिवार ने प्रियांशु के फांसी लगाने की सूचना पुलिस को नहीं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।