Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊCrowd Chaos at Aadhar Update Center in Mohanlalganj Allegations of Mismanagement

आधार कार्ड अपडेट कराने को लेकर हंगामा

मोहनलालगंज में आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह पांच बजे से लाइन में खड़े लोग आरोप लगा रहे थे कि कर्मचारियों ने पहले से लाइन में खड़े लोगों को नजरअंदाज कर दिया। महिलाओं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 10 Sep 2024 07:04 PM
share Share

मोहनलालगंज तहसील के पास आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए मंगलवार सुबह उमड़ रही भीड़ ने सेंटर के कर्मचारियों पर अभद्रता करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि सुबह पांच बजे से लाइन में लगे होने के बावजूद आधार अपडेट करने के बजाय दूसरे लोगों को कर्मचारी पर्ची दे रहे हैं। जिससे लाइन में लोग लगे हुए हैं और बीच में दूसरे लोग आ जा रहे हैं। सेंटर की शिकायत लेकर दर्जनों लोग तहसील पहुंच गए। एसडीएम के इंतजार में दोपहर 12 बजे तक महिलाएं व बच्चे उनके कार्यालय के बाहर बैठे रहे लेकिन जब नहीं आए तो वापस लौट गए। इन दिनों आधार कार्ड बनवाने व अपडेट करवाने के लिए सेंटरों पर भीड़ उमड़ रही है। टोकन के लिए लोग भोर से लाइन लगा रहे है। तहसील परिसर के समीप एक सेंटर पर लोग सुबह पांच बजे पहुंच गए थे। जब गेट खुला तो सेंटर के कर्मचारी लाइन में लगे लोगों के बजाय दूसरे लोगों को टोकन बांटने लगे। जबकि सुबह से कतार में लगे लोगों को दूसरे दिन आने की सलाह दी गई। इससे लोग भड़क गए और निजी सेंटर पर अधिक पैसे लेकर टोकन बांटने का आरोप लगाने लगे। विवाद जैसी स्थिति बन गई। भीड़ और कर्मचारियों में कहासुनी होने लगी। लोग तहसील पहुंचे और नायब तहसीलदार को जानकारी दी लेकिन उन्होंने कोई मदद से इनकार कर दिया। इसके बाद एसडीएम कार्यालय के भार भीड़ जमा रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें