क्रिकेटर मुशीर खान सड़क हादसे में चोटिल, मेदांता में भर्ती
Lucknow News - पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में क्रिकेटर मुशीर खान घायल हो गए हैं। उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी गर्दन में चोट का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी...
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में चोटिल क्रिकेटर मुशीर खान को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मुशीर के गर्दन में चोट आयी है। गर्दन के पास दर्द होने की वजह से डॉक्टरों ने स्पाइन और कॉलर बोन का एक्सरे और सिटी स्कैन समेत अन्य जांचें करायी हैं। मुशीर की हालत स्थिर है। हड्डी रोग विभाग के निदेशक डॉ.धर्मेंद्र सिंह की देखरेख एवं निगरानी में इलाज चल रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आजमगढ़ से लखनऊ आते वक्त सड़क हादसे में घायल हो गए थे। मेदांता अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. परितोष ठाकुर ने बताया कि मुशीर के गर्दन में दर्द के चलते अस्पताल के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया है। हड्डी रोग विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में उपचार चल रहा है। वो खतरे से बाहर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।