Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCricket Legends Brett Lee and Chris Gayle Enthrall Fans at KD Singh Babu Stadium Event

ब्रेट ली, क्रिस गेल की झलक पाने को बेताब दिखे क्रिकेट प्रेमी

Lucknow News - बाबू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे दिग्गज खिलाड़ी लखनऊ, संवाददाता। हजारों

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 13 Feb 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
ब्रेट ली, क्रिस गेल की झलक पाने को बेताब दिखे क्रिकेट प्रेमी

बाबू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे दिग्गज खिलाड़ी लखनऊ, संवाददाता।

हजारों वाट का म्यूजिक और दूधिया रोशनी से नहाया केडी सिंह बाबू स्टेडियम। क्रिकेट ग्राउंड में तैयार किए गए शानदार मंच पर जैसे ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली और वेस्टइंडीज टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने कदम र££खा, क्रिकेट प्रेमी खुशी से चिल्ला पड़े। गेल और ब्रेट ली की आवाज से स्टेडियम गूंज उठा। ब्रेट ली और क्रिस गेल के ऑटोग्राफ के साथ सेल्फी लेने को क्रिकेट प्रेमी मचल उठे। युवक युवतियों के साथ बच्चे भी दोनों खिलाड़ियों से मिलने के लिए लाइन में लगे रहे।

दोनों दिग्गजों के मंच पर पहुंचते ही मीडिया के साथ दर्शकों के मोबाइल कैमरो के फ्लैश भी चमक उठे। स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट प्रेमी इन महान खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। गुरुवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित सीसीएल टेन लीग में हिस्सा लेने दोनों खिलाड़ी शाम को यहां पहुंचे। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया। इस दौरान ब्रेट ली, क्रिस गेल और खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह मौजूद थे। गेल ने कहा की कि अब गलियों से क्रिकेटर निकल रहे हैं। गेल ने कहा क्रिकेट तेजी से बढ़ रहा है। प्रतियोगिताएं बढ़ने के साथ खिलाड़ियों को खेलने को मिल रहा है। इसके साथ ईनामी राशि जुड़ रही है। फटाफट क्रिकेट में लोग अधिक तेजी से जुड़े हैं। कार्यक्रम के अंत में जाते वक्त ब्रेट ली के नमस्ते कहने पर सभी ने खूब तालियां बजाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें