लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर क्रिकेट एक्सपर्ट से एक करोड़ मांगे
Lucknow News - - सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में मुकदमा दर्ज लखनऊ, संवाददाता। एक्स पर क्रिकेट एक्सपर्ट और
एक्स पर क्रिकेट एक्सपर्ट और यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी ने शनिवार को मैसेज भेज कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने की शिकायत की। अनुराग ने दावा किया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर उन्हें धमकाया गया। एक्स पर मैसेज पोस्ट होने के बाद सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने अनुराग से सम्पर्क करते हुए मुकदमा दर्ज किया। लॉरेंस गैंग से रोहित बोल रहा हूं...एक करोड़ दे दो
उन्नाव अजगैन निवासी अनुराग द्विवेदी फैंटेसी लीग क्रिकेट एक्सपर्ट है। मौजूदा वक्त में अनुराग सुशांत गोल्फ सिटी सेलेब्रिटी गार्डन में परिवार के साथ रहता है। शुक्रवार रात करीब 11 बजे अनजान नम्बर से कॉल आई। फोन उठाने पर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकाया गया। अनुराग के कॉल काटने पर 21 दिसंबर की दोपहर दोबारा से कॉल आई। इस बार रोहित गोदरा का नाम लेकर धमकाते हुए एक करोड़ रुपये देने के लिए कहा। मांग पूरी नहीं करने पर गोली मारने की धमकी दी। अनजान नम्बर से लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदरा के नाम से आने के बाद अनुराग ने एक्स पर मैसेज पोस्ट किया। जिसमें यूपी पुलिस को टैग करते हुए सुरक्षा की मांग की।
दो दिन में रुपये नहीं मिलने पर बम से होगा हमला
क्रिकेट फैंटेसी लीग एक्सपर्ट अनुराग यूट्यूब के साथ इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी सक्रिय है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कॉलर ने घर और ऑफिस पर बम फेंकने की धमकी दी है। एक करोड़ रुपये देने के लिए दो दिन की मोहलत दी है। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि अनुराग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। कुछ मोबाइल नम्बर मिले हैं। जिन्हें सर्विलांस पर लेकर पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।