Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊCourt Proceedings Against Rahul Gandhi for Alleged Defamatory Remarks on Amit Shah

सुलतानपुर: राहुल गांधी पर मानहानि केस में परिवादी का बयान दर्ज

सुलतानपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में परिवादी विजय मिश्र का साक्ष्य विशेष कोर्ट में दर्ज किया गया। बचाव पक्ष ने जिरह की, और कोर्ट ने शेष जिरह के लिए 17...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 9 Oct 2024 03:01 PM
share Share

सुलतानपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में बुधवार को परिवादी विजय मिश्र का साक्ष्य विशेष कोर्ट मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा की अदालत में दर्ज किया गया। वहीं बचाव पक्ष ने जिरह की। परिवादी के वकील संतोष पांडेय ने बताया कोर्ट ने परिवादी से शेष जिरह के लिए कोर्ट ने 17 अक्टूबर की तारीख नियत की है। बंगलुरु में एक जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने तत्कालीन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष व मौजूदा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसको लेकर कोतवाली देहात थाने के हनुमानगंज निवासी कोआपरेटिव के पूर्व चेयरमैन व बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने 04 अगस्त 2018 को राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिसमें राहुल गांधी की जमानत व बयान दर्ज हो चुका है। परिवादी से जिरह की कार्रवाई में मामले की सुनवाई नियत की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें