Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCourt Orders Regularization for Ad-Hoc Teachers in Lucknow

विधान परिषद...तदर्थ शिक्षक जल्द नियमित होंगे, विधान परिषद में सरकार का बयान

Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। ऐसे तदर्थ शिक्षक जिनके लिए कोर्ट और विभाग ने आदेश कर दिया

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 28 Feb 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
विधान परिषद...तदर्थ शिक्षक जल्द नियमित होंगे, विधान परिषद में सरकार का बयान

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता ऐसे तदर्थ शिक्षक जिनके लिए कोर्ट और विभाग ने आदेश कर दिया है, वे जल्द नियमित होंगे। यह आश्वासन माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने शुक्रवार को विधान परिषद में दिया। शिक्षक दल के नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कार्यस्थगन के तहत यह मुद्दा उठाया था।

उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले गलत ढंग से तदर्थ शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया। उसके बाद वे हाईकोर्ट गए। उनके पक्ष में हाईकोर्ट फैसला दे चुका है। अपर मुख्य सचिव भी आदेश कर चुके हैं लेकिन इन आदेशों पर अमल नहीं हो रहा। इस लचर व्यवस्था के कारण माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा कोर्ट के भी दिशा-निर्देशों व आदेशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है।

इस पर भाजपा के श्रीचन्द्र शर्मा ने कहा कि इस मामले में कई विसंगतियां हैं, जिसे तत्काल दूर किए जाने की जरूरत है ताकि तदर्थ शिक्षकों का नियमितीकरण शीघ्र हो सके। कई अन्य सदस्यों ने भी ध्रुव कुमार त्रिपाठी के पक्ष में अपनी बात रखी। सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने मंत्री को निर्देश दिए कि आदेश हो चुके हैं तो अमल होना चाहिए। इस पर राज्यमंत्री ने सदन को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर विचार करके निर्णय लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें