Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCouple Attacked Over Bargaining Dispute at Lucknow Market

नक्खास में चूड़ी विक्रेता ने दम्पति को पीटा

Lucknow News - लखनऊ के नक्खास बाजार में एक दम्पति का चूड़ी विक्रेता से मोलभाव को लेकर विवाद हुआ। विक्रेता ने तंज कसा और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर दम्पति के साथ मारपीट की। पीड़ित ने चौक कोतवाली में मामला दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 2 May 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
नक्खास में चूड़ी विक्रेता ने दम्पति को पीटा

लखनऊ, संवाददाता नक्खास बाजार में खरीदारी करने गए दम्पति का चूड़ी विक्रेता से मोलभाव करने को लेकर विवाद हुआ। कहासुनी के दौरान विक्रेता ने कम दाम में सामान खरीदने पर तंज कसा। फिर साथियों की मदद से दम्पति के साथ मारपीट की। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित ने चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुल गुलाम हुसैन निवासी मोइनुद्दीन पत्नी सना के साथ खरीदारी करने नक्खास बाजार गए थे। एक दुकान पर सना ने चूड़ियां पसंद की। दाम ज्यादा होने पर वह लोग लौटने लगे। तभी व्यापारी ने आवाज लगा कर 300 में चूड़ी देने की बात कही। मोइनुद्दीन के मुताबिक वह पत्नी के साथ दोबारा दुकान पर लौटे और 300 रुपये विक्रेता को दिए।

मोलभाव कर सामान खरीदने की बात पर व्यापारी नईम ने तंज कसा। मोइनुद्दीन के विरोध करने पर नईम ने आरिफ, अजहर और रजिया के साथ मिल कर मारपीट शुरू कर दी। हल्ला होने पर राहगीरों ने बीच बचाव कर मोइनुद्दीन और सना को छुड़ाया। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि मोइनुद्दीन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें