Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCouncilors Demand Increase in Ward Development Fund Amid Proposed Budget Boost for City Sanitation

सफाई का बजट बढ़ेगा तो पार्षद कोटा भी बढ़ाकर तीन करोड़ किया जाए

Lucknow News - नगर के पार्षदों ने सफाई व्यवस्था के बजट को 300 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 800 करोड़ रुपये करने की मांग की है। उन्होंने मेयर और नगर आयुक्त को पत्रक सौंपकर वार्ड विकास प्राथमिकता संस्तुति को 1.5 करोड़ से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 6 March 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
सफाई का बजट बढ़ेगा तो पार्षद कोटा भी बढ़ाकर तीन करोड़ किया जाए

नगर की सफाई व्यवस्था मद में बजट बढ़ाने जाने की सुगबुगाहट के बीच पार्षदों ने भी वार्ड विकास प्राथमिकता संस्तुति (पार्षद कोटा) को भी बढ़ाए जाने की मांग उठाई है। इस संबंध में पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मेयर और नगर आयुक्त को पत्रक सौंपा। नगर आयुक्त को पत्रक सौंपने के दौरान पार्षदों ने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था का बजट बढ़ाकर 800 करोड़ रुपये किए जाने की बात सामने आ रही है। इसके लिए 10 मार्च को नगर निगम कार्यकारिणी की प्रस्तावित बैठक में भी प्राविधान लाए जाने की चर्चा है। पार्षदों ने कहा कि मौजूदा समय में नगर की सफाई व्यवस्था का बजट 300 करोड़ रुपये है। नगर निगम का सीमा विस्तार और क्षेत्रफल पहले से काफी बड़ा होने के कारण ही बजट को बढ़ाकर 800 करोड़ रुपये किए जाने का प्राविधान लाया जा रहा है। ऐसे में वार्ड विकास प्राथमिकता संस्तुति को भी 1.5 करोड़ से बढ़ाकर 03 करोड़ रुपये किए जाए, क्योंकि वार्ड का क्षेत्रफल भी कुछ सालों में काफी बढ़ा है। बढ़े हुए क्षेत्रफल के कारण 1.5 करोड़ रुपये से वार्ड के प्रत्येक्ष क्षेत्र में विकास कार्य कराया जाना संभव नहीं हो पा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें