दस महीने में ही टूट गईं नालियां, इंटरलॉकिंग भी क्षतिग्रस्त
सरोजनी नगर वार्ड द्वितीय में लाखों रुपये की नालियां और इंटरलॉकिंग कार्य दस महीने में ही क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ठेकेदार ने अधूरा कार्य छोड़ दिया, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है। पार्षद राम नरेश...
सरोजनी नगर वार्ड द्वितीय में लाखों रुपये से बनाई गईं नालियां और इंटरलॉकिंग दस महीने में ही क्षतिग्रस्त हो गईं। संबंधित ठेकेदार ने कार्य अधूरा छोड़ दिया है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है। इस मामले की जांच और अधूरे कार्य को पूरा करवाने का अनुरोध स्थानीय पार्षद ने मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री से किया है। सरोजनी नगर वार्ड द्वितीय के पार्षद राम नरेश रावत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा सहित अन्य को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने अवगत कराया है कि सरोजनी नगर वार्ड द्वितीय के अलीनगर, सुनहरा, नारायनपुरी में 15वें वित्त निधि वर्ष 2023-24 से सड़क और जल निकासी के कार्य के लिए 70 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई थी। इसमें से केवल 35 लाख रुपये का कार्य ठेकेदार ने कराया। कहा कि उनके पास क्षेत्र की जनता की लगातार शिकायतें आ रही हैं कि जो नालियां और इंटरलॉकिंग संबंधित ठेकेदार ने दस माह पूर्व बनाई थीं, वह जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो रही हैं। इससे कराए गए कार्य में भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है। पार्षद ने सीएम और नगर विकास मंत्री से अनुरोध किया है कि कराए गए कार्यों की गुणवत्ता की जांच करवाकर अधूरे पड़े कार्यों को शीघ्र से शीघ्र पूरा करवाने का निर्देश संबंधितों को दिया जाए, जिससे कि वार्ड की जनता को विकास कार्यों का लाभ मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।