Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCorruption in Road Construction Leads to FIR in Bakshi Ka Talab Block

सड़क निर्माण में हेराफेरी मामले में सचिव समेत तीन पर एफआईआर दर्ज

Lucknow News - बख्शी का तालाब विकास खण्ड की रेवामऊ ग्राम पंचायत में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। शिकायत के बाद जांच में तत्कालीन पंचायत सचिव और अन्य दो लोग दोषी पाए गए। निर्माण में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 3 Feb 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
सड़क निर्माण में हेराफेरी मामले में सचिव समेत तीन पर एफआईआर दर्ज

बख्शी का तालाब विकास खण्ड की रेवामऊ ग्राम पंचायत में सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। सड़क निर्माण के नाम पर लाखों रुपए हड़प कर लिए गए। सीडीओ के निर्देश पर पंचायत सचिव सहित तीन पर एफआईआर दर्ज हुई है। शिकायत के बाद मामले में हुई जांच में तीन लोग दोषी पाए गए। इनमें तत्कालीन पंचायत सचिव, तत्कालीन तकनीकी सहायक और रोजगार सेवक शामिल है। जांच के बाद सीडीओ अजय जैन ने धन की रिकवरी और एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए थे। जिसके बाद बीडीओ पूजा पाण्डेय ने महिंगवा थाने में लिखित तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है।

रेवामऊ गांव निवासी रणजीत सिंह ने तुंगनाथ सिंह के घर से सती माता मंदिर के बीच बनाई गई सीसी रोड घोटाले की शिकायत 2023 में अधिकारियों से की थी। जिसमें कहा गया था कि रोड निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया था। जिसमें उच्च अधिकारियों द्वारा की गई जांच में मामला सही पाया गया। जिसमें पता चला कि निर्माण में कुल एक लाख 39 हजार 42 रुपये का गबन हुआ है। जांच में तत्कालीन पंचायत सचिव आंनद चतुर्वेदी, सहायक तकनीकी राजेश कुमार, रोजगार सेवक संतोष कुमार सिंह को दोषी पाया गया। इन सभी से 46,347 रुपए प्रति व्यक्ति रिकवरी और एफ आई आर दर्ज करने का आदेश हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें