Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCorruption in Food Distribution Ravi Pathak Charged with Ration Misappropriation

राशन की हेराफेरी में हसनगंज के कोटेदार पर मुकदमा

Lucknow News - हसनगंज के कोटेदार रवि पाठक के खिलाफ विकासनगर थाने में खाद्यान्न में हेराफेरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर 30.42 कुंतल गेहूं और 51.36 कुंतल चावल में हेराफेरी का आरोप है। यह कार्रवाई पूर्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 Feb 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
राशन की हेराफेरी में हसनगंज के कोटेदार पर मुकदमा

खाद्यान में हेराफेरी के मामले में हसनगंज के कोटेदार रवि पाठक के खिलाफ विकासनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। रवि पाठक पर 30.42 कुंतल गेहूं और 51.36 कुंतल चावल में हेराफेरी करने का आरोप है। मुकदमा पूर्ति निरीक्षक राज नारायण मिश्रा ने दर्ज कराया है। थानाप्रभारी आलोक कुमार सिंह के मुताबिक पूर्ति निरीक्षक राज नारायण के मुताबिक लंबे समय से कोटेदार रवि पाठक के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद शिकायतों की जांच कराई गई तो आरोप सही पाए गए कि तमाम कार्ड धारकों को राशन ही नहीं दिया गया। कोटे की दुकान को उचित दर विक्रेता मिसबाहुल खान की दुकान से संबद्ध किया गया। मिसबाहुल ने असमर्थता जताई। इसके बाद दुकान को विक्रेता भागीरथी सिंह के यहां संबद्ध कर दिया गया। आन लाइन स्टाक की गणना में भागीरथी सिंह ने रिपोर्ट दी कि कुल 473 कार्ड धारक रवि पाठक की दुकान से संबद्ध हैं। इसके अनुसार 59.91 कुंतल चावल और 39.94 कुंतल गेहूं बनता है। सितंबर में हाट गोदाम से 24 कुंतल चावल और 16 कुंतल गेहूं उपलब्ध कराया गया। मशीन में अवशेष चावल 35.91 कुंतल और 23.94 कुंतल गेहूं नहीं मिला। कई अन्य खामियां भी मिलीं। थानाप्रभारी ने बताया कि जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें